गौतम गंभीर हेड कोच की कुर्सी से ‘धो बैठेंगे अपना हाथ’, BCCI ने दी ताजा जानकार

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि उनकी कुर्सी खतरे में है. हालांकि, अब इस पर बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है.

0
15
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के भविष्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी अफवाहें उड़ रही थीं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई उन्हें बदल सकता है. 

हालांकि, अब बोर्ड ने साफ कर दिया है कि गंभीर ही टीम के कोच बने रहेंगे. बता दें कि कुछ रिपोर्ट सामने आई थी कि गंभीर को टेस्ट के कोचिंग पद से हटाया जा सकता है.

बीसीसीआई ने अफवाहों को बताया बेबुनियाद

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इन सभी खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण से टेस्ट कोच की भूमिका के लिए संपर्क करने की बातें पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं. 

बोर्ड ने किसी भी कोच से इस बारे में बात नहीं की है. सैकिया ने स्पष्ट किया कि गौतम गंभीर पर बोर्ड का पूरा भरोसा है और उनकी कोचिंग व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा. गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे विश्व कप तक है और वे सभी फॉर्मेट में कोच बने रहेंगे.

टेस्ट में चुनौतियां लेकिन व्हाइट बॉल में सफलता

गौतम गंभीर ने 2024 में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में स्थिति अलग है. 

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी भारत को घर में क्लीन स्वीप किया था. इन हार के बाद टीम की टेस्ट रणनीति पर सवाल उठे हैं.

आगे की चुनौतियां

भारतीय टीम के सामने अब कई बड़ी चुनौतियां हैं. फरवरी 2026 में घरेलू मैदान पर टी20 विश्व कप खेलना है, जहां भारत अपना खिताब डिफेंड करने मैदान पर उतरेगा. इसके बाद अगस्त 2026 में श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैच और अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेले जाएंगे. 

2027 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज होगी. इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए जरूरी होगा.

BCCI नहीं करेगा कोई जल्दबाजी

बीसीसीआई का मानना है कि टीम ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है और जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. गौतम गंभीर को पूरा समर्थन मिलेगा ताकि वे टीम को मजबूत बना सकें. क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह राहत की खबर है कि गंभीर ही आगे भी टीम की कमान संभालेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here