नीदरलैंड के रैडबाउड यूनिवर्सिटी, निजमेगेन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी रिसर्च की है जिसने मच्छरों की पसंद और आदतों के नए राज खोल दिए हैं. यह अध्ययन किसी लैब में नहीं, बल्कि नीदरलैंड के सबसे मशहूर लो-लैंड्स म्यूजिक फेस्टिवल में हुआ, जहां करीब 60,000 लोग मौजूद थे.
जब पूरी भीड़ बिली इलिश और फ्लोरेंस + द मशीन जैसे कलाकारों की धुनों पर थिरक रही थी, वहीं कुछ वैज्ञानिक मच्छरों के व्यवहार को लेकर एक्सपेरिमेंट कर रहे थे.
बीयर पीने वालों पर मच्छरों की मेहरबानी
इस अध्ययन में 500 प्रतिभागियों से कहा गया कि वे अपने हाथ मच्छरों से भरे एक डिब्बे में डालें. हालांकि, सुरक्षा के लिए उनके हाथ कपड़े से ढंके थे ताकि मच्छर काट न सकें, केवल सूंघ सकें. नतीजे चौंकाने वाले थे- जिन लोगों ने बीयर या शराब पी रखी थी, उन्हें मच्छर 34 फीसदी ज्यादा काट रहे थे. यानी मच्छरों को शराब की गंध या शायद शराब पीने के बाद शरीर से निकलने वाली पसीने की गंध ज्यादा भाती है.
नहाने वालों से दूरी
वैज्ञानिकों ने जब प्रतिभागियों की आदतों से जुड़े डेटा को वीडियो एनालिसिस के साथ जोड़ा, तो एक और दिलचस्प बात सामने आई. मच्छर उन लोगों की ओर ज्यादा आकर्षित हुए जो नहाए नहीं थे, सनस्क्रीन नहीं लगाए थे, या किसी के साथ बिस्तर शेयर किए थे. वहीं, जो लोग हाल ही में नहाए थे या सनस्क्रीन लगाकर आए थे, उन्हें मच्छरों ने लगभग नजरअंदाज किया. यानी साफ-सुथरे लोग मच्छरों की हिट लिस्ट में सबसे नीचे हैं.
गंध नहीं, व्यवहार भी असर डालता है
रिसर्च टीम की प्रमुख वैज्ञानिक फेलिक्स होल का कहना है कि यह केवल शराब का असर नहीं है. जो लोग शराब पीते हैं, वे अधिक जोश से नाचते हैं, जिससे उनके शरीर का तापमान और पसीने की गंध बदल जाती है. मच्छर इन बदलावों से आकर्षित होते हैं. यानी मच्छरों के लिए किसी व्यक्ति का शारीरिक तापमान और गंध का मिश्रण ही आकर्षण का कारण बनता है.
फेस्टिवल में रिसर्च के फायदे और सीमाएं
लो-लैंड्स फेस्टिवल जैसी जगहें रिसर्च के लिए फायदेमंद हैं क्योंकि यहां लोग आसानी से एक्सपेरिमेंट में भाग लेते हैं. लेकिन इस रिसर्च की एक सीमा यह भी है कि फेस्टिवल में आने वाले ज्यादातर लोग युवा और सेहतमंद होते हैं. आम जनता में उम्र, खानपान और जीवनशैली में ज्यादा विविधता होती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि मच्छरों की असली पसंद को समझने के लिए अब उन्हें फेस्टिवल से बाहर, यानी वास्तविक परिस्थितियों में, और अधिक अध्ययन करना होगा.
मच्छरों की पसंद का नया राज
इस रिसर्च ने यह साबित कर दिया कि मच्छर केवल खून के भूखे नहीं, बल्कि गंध और व्यवहार के भी शौकीन हैं. बीयर, पसीना और न नहाने जैसी आदतें उन्हें आकर्षित करती हैं, जबकि साफ-सफाई और सनस्क्रीन जैसी चीजें उनसे दूरी बनाती हैं. यानी अगली बार जब आप खुले में बीयर पार्टी का मजा लें, तो याद रखिए- कहीं पास ही कोई मच्छर आपकी खुशबू पर नजर गड़ाए बैठा है.