बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है. उनके साथ उनकी पत्नी चंदा देवी भी पार्टी में शामिल हुईं. तेजस्वी यादव की मौजूदगी में हुए इस स्वागत समारोह ने बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला दिया.
खेसारी लाल यादव, जो मूल रूप से छपरा के रहने वाले हैं, ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हमारे बिहार से कोई न जाए. गुजरात, कोलकाता या दिल्ली से लोग यहां आकर काम करें. यही हमारी मंशा है.’ उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा के बारे में खुलकर बताया कि शुरुआत में पत्नी चंदा को मनाना आसान नहीं था. RJD में शामिल होने के बाद चंदा पहले सहमत नहीं हुईं. हमने घर बैठकर लंबी चर्चा की. मैंने उन्हें समझाया कि राजनीति में कदम रखना क्यों जरूरी है. आज दो बच्चों की मां हैं वो, लेकिन बिहार की सेवा का मौका छोड़ना सही नहीं. आखिरकार वो मान गईं.’
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘हमें नया बिहार बनाना है. बेरोजगारी जड़ से खत्म होनी चाहिए. महंगाई और गरीबी खत्म होनी चाहिए. कारखाने लगने चाहिए. निवेश आना चाहिए. मौजूदा चिकित्सा व्यवस्था में सुधार होना चाहिए… अब मेरा सपना बिहार से बेरोजगारी खत्म करना है. हम सब मिलकर नई सरकार बनाएंगे और 14 नवंबर के बाद एक कानून बनाया जाएगा और वो कानून होगा बिहार के हर उस परिवार को सरकारी नौकरी देने का जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं है. ये हमारा संकल्प है और सरकार बनते ही हम इसे पूरा करने के लिए काम करेंगे.’
बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय चेहरे हैं. उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, गाने गाए हैं और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं. उनकी फैन फॉलोइंग खासकर यादव और पिछड़े वर्गों में जबरदस्त है.