Bijnor News: बिजनौर जिले के नगीना कस्बे में एक ऐसी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसे जानकर किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा. एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के घर में पिछले दस वर्षों से काम कर रही घरेलू महिला कर्मचारी की ऐसी घिनौनी हरकत सामने आई है, जिसने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया.
महिला ने रसोई में रखे बर्तनों पर पेशाब छिड़क दिया और ये सब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया! अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में गुस्से की लहर है.
यह महिला करीब 10 साल से उसी घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी. इतने वर्षों की सेवा के चलते घरवालों का उस पर पूरा भरोसा था. हालांकि, पिछले कुछ समय से घर की महिला सदस्य को उसके व्यवहार में कुछ अजीब लगा, जिससे उन्हें संदेह होने लगा. किसी ठोस सबूत के अभाव में वे चुप रहीं, लेकिन हाल ही में शक गहराने पर उन्होंने घर के किचन और आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए.
बर्तनों पर छिड़का पेशाब
जिसके बाद जो सच सामने आया, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला था. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला ने पहले एक गिलास में पेशाब किया और फिर रसोई में रखे बर्तनों पर छिड़क दिया. यह देखकर पूरा परिवार सन्न रह गया. परिवार के एक सदस्य ने जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो वह तुरंत वायरल हो गया. लोगों ने इस अमानवीय और अपमानजनक हरकत की जमकर निंदा की. कुछ लोगों का मानना है कि महिला किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित हो सकती है, जबकि बाकी इसे जानबूझकर किया गया कृत्य मान रहे हैं.
नौकरानी को रंगे हाथों पकड़ा
शाम को जब महिला दोबारा काम पर आई, तो परिवार ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म तो कबूल किया, लेकिन यह क्यों किया इसका कोई साफ कारण नहीं बताया. चूंकि परिवार ने अब तक कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी है, इसलिए पुलिस ने फिलहाल शांतिभंग की धारा में महिला का चालान कर दिया है. पुलिस का कहना है कि अगर परिवार शिकायत करता है तो आगे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.















