Rajasthan By-Election: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में हलचल तेज हो गई है. पार्टी अगले हफ्ते प्रत्याशी के ऐलान की तैयारी कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को जयपुर दौरे पर रहेंगे और इस दौरान उम्मीदवार चयन को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने की संभावना है. अमित शाह के दौरे के बाद बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुलाकर टिकट फाइनल करने की संभावना जताई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, अब तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष मदन दिलावर के बीच प्रारंभिक स्तर पर विचार-विमर्श हो चुका है. हालांकि, प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल के साथ औपचारिक चर्चा अभी नहीं हुई है. पार्टी के रणनीतिकारों का कहना है कि टिकट चयन में विचार परिवार और संघ से जुड़े संगठनों की राय को भी अहम माना जा रहा है.
बीजेपी को नया चेहरा चुनना चुनौतीपूर्ण
अंता विधानसभा क्षेत्र हाड़ौती क्षेत्र का हिस्सा है और यह वसुंधरा राजे तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रभाव क्षेत्र में आता है. इसलिए यह तय किया जा रहा है कि किस बड़े नेता की सिफारिश पर प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाए. इस चुनाव में बीजेपी को नया चेहरा चुनना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि यहां के निवर्तमान विधायक कंवरलाल मीणा अब चुनाव नहीं लड़ सकते.
बीजेपी के दावेदारों की सूची में ये नाम शामिल
बीजेपी के दावेदारों की सूची में पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी का नाम भी शामिल है. वे वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं लेकिन नए प्रदेश सरकार के गठन के बाद उन्हें ज्यादा सक्रियता नहीं मिली. इसके अलावा अंता से चल रहे नामों में पूर्व जिला प्रमुख नंद लाल सुमन, अंता से प्रधान मोरपाल, पूर्व प्रधान प्रखर कौशल, पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद गर्ग, रामेश्वर खंडेलवाल और विष्णु गौतम प्रमुख दावेदार हैं.
कांग्रेस ने की अपने प्रत्याशी की घोषणा
वहीं, कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है. इससे भाजपा के लिए चुनौती और बढ़ गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अभी भी चेहरे को लेकर विचार कर रहे हैं और अमित शाह के दौरे के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.