BSNL 4G Service: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने दिल्ली में अपने 4जी नेटवर्क के सॉफ्ट लॉन्च की घोषणा कर दी है. इसके तहत यूजर्स को 4जी सर्विसेज मिलेंगी. बीएसएनएल के अनुसार, “दिल्ली में सॉफ्ट लॉन्च एक पार्टनरशिप नेटवर्क एक्सेस के जरिए 4G-एज-ए-सर्विस के तौर पर पेश की जाएगी, जो बीएसएनएल सिम के साथ कंपेटिबल 4G डिवाइसेज पर लास्ट-माइल रेडियो कवरेज उपलब्ध कराएगा.”
इस नई सर्विस के साथ, दिल्ली में डेडिकेटेड हैंडसेट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक इंस्टैंट 4G एक्सेस की सुविधा देते हैं. ये बीएसएनएल सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और बीएसएनएल समेत एमटीएनएल कस्टमर सर् विस सेंटर्स या ऑथराइज्ड रिटेर्स से अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं.
क्या है बीएसएनएल का कहना:
बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा, “आज से, दिल्ली में नए बीएसएनएल ग्राहक वॉयस और हाई-स्पीड डाटा के लिए भरोसेमंद बीएसएनएल 4G पर स्विच कर सकते हैं. हम शहर भर में तुरंत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए 4G-एज-ए-सर्विस मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ ही साथ अपना स्वदेशी नेटवर्क भी बना रहे हैं.”
बीएसएनएल दे रहा 1 रुपये वाला सिम ऑफर:
बता दें कि कुछ ही दिन पहले बीएसएनएल ने फ्रीडम ऑफर पेश किया था. इसकी कीमत मात्र 1 रुपये है. इस ऑफर के साथ, नए ग्राहक एक महीने तक कई शानदार बेनिफिट्स का मजा ले सकते हैं. इसमें 2 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग (यात्रा के दौरान भी) और हर दिन 100 फ्री टेक्स्ट मैसेज भी मिलेंगे.
यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक उपलब्ध है और भारत के सभी क्षेत्रों के नए ग्राहकों के लिए ओपन है. इस डील के लिए, आपको केवल 1 रुपये में एक नया बीएसएनएल सिम कार्ड खरीदना होगा. बता दें कि यह ऑफर केवल उन लोगों के लिए है, जो बीएसएनएल के लिए पहली बार साइन-अप कर रहे हैं.