सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र में बारात के दौरान मस्जिद के पास डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शुक्रवार रात एक बारात के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब डीजे की आवाज को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए.
मामला नागल थाना क्षेत्र के बोहडूपुर गांव का है, जहां बारात के मस्जिद के पास से गुजरते वक्त विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. चार लोग घायल हुए और माहौल तनावपूर्ण बन गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीजे की आवाज से शुरू हुआ विवाद
घटना तब हुई जब नितिन सैनी की बारात गांव बोहडूपुर में मुस्लिम बस्ती से गुजर रही थी. बारात में बज रहे डीजे की तेज आवाज पर वहां के युवकों ने आपत्ति जताई. बाराती पक्ष ने इसे लेकर विरोध किया, जिसके बाद कहासुनी बढ़ी और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. कुछ ही देर में दोनों ओर से लोग लाठी-डंडों के साथ आमने-सामने आ गए. मौके पर भगदड़ मच गई और चार लोग घायल हो गए.
दोनों पक्षों के अलग-अलग आरोप
बाराती पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम युवकों ने जबरन डीजे बंद कराने की कोशिश की और हमला किया, जिसमें बाराती शेखर और निखिल घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि उसी समय मस्जिद में नमाज चल रही थी, इसलिए उन्होंने केवल डीजे की आवाज धीमी करने को कहा था. उनका आरोप है कि बाराती ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए और उनके लोगों पर हमला कर दिया.
वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों ओर से लाठी-डंडे चलते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि झगड़े की शुरुआत किसने की और किसने पहले हमला किया.
पुलिस ने दोनों पक्षों को कराया शांत
सूचना मिलते ही नागल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. घायलों को नागल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के मेडिकल परीक्षण कराए हैं और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल माहौल शांत बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस गांव में चौकसी बनाए हुए है.
‘पूरी तरह नियंत्रण में माहौल’
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि घटना 1 नवंबर की रात की है, जब डीजे की आवाज को लेकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों ओर से पांच-पांच से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है. सभी की चोटें सामान्य हैं और मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज व गवाहों के बयान के आधार पर की जा रही है.
















