दशहरा विसर्जन के दौरान हुई पुरानी झड़प के विरोध में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की ‘कटक बंद’ रैली रविवार को हिंसा में बदल गई. बाइक रैली जैसे ही दरगाह बाजार इलाके से गुजरी, माहौल अचानक बिगड़ गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, वाहनों में तोड़फोड़ की और कुछ को आग के हवाले कर दिया.
पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दीं और अतिरिक्त बल तैनात किया है.
हिंसा का केंद्र बना दरगाह बाजार इलाका
रविवार दोपहर विश्व हिंदू परिषद की विशाल बाइक रैली जैसे ही दरगाह बाजार जेल रोड के पास पहुंची, कुछ लोगों के बीच कहासुनी झगड़े में बदल गई. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और भीड़ उग्र हो उठी. प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और एक पुलिस जीप में आग लगा दी. अफरातफरी के बीच स्थानीय दुकानों के शटर गिर गए और बाजार बंद हो गया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को पीछे धकेला, लेकिन हालात पर काबू पाना आसान नहीं था.
पुलिस अफसरों पर हुआ हमला
कटक डीसीपी ऋषिकेश खिलारी, एक डीएसपी और थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हुए. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पुलिस कमिश्नर एस देवदत्त सिंह, अतिरिक्त डीसीपी और कई एसीपी ने मोर्चा संभाला. देर शाम तक बल की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गईं. पुलिस का कहना है कि विहिप कार्यकर्ताओं ने आक्रोश में कानून हाथ में लिया, जबकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने न्यूनतम बल प्रयोग किया.
विहिप की मांग और प्रशासन की कार्रवाई
विहिप ने इस घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। संगठन ने जिलाधीश और डीसीपी के तबादले की मांग की है और कहा कि इतने सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के बावजूद हिंसा होना पुलिस की गंभीर लापरवाही है। विहिप जिला अध्यक्ष वासुदेव बेहेरा ने कहा कि शुक्रवार की झड़प में दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण ही यह बवाल दोहराया गया। उधर, पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और दर्जनों अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है।
मुख्यमंत्री माझी की अपील और शांति प्रयास
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने डीजीपी को स्थिति पर सतत नजर रखने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कटक के जिलाधिकारी दत्तात्रेय भाऊ साहेब शिंदे ने बताया कि सोमवार शाम 7 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी ताकि किसी तरह की गलत सूचना या भड़काऊ पोस्ट से स्थिति न बिगड़े। इसी बीच, बालेश्वर में भी तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने रातभर फ्लैग मार्च निकाला.