शेफाली शाह की दमदार वापसी, ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा

0
9

दिल्ली की सच्ची आपराधिक घटनाओं पर बनी मशहूर वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ जल्द ही अपने तीसरे सीजन के साथ दर्शकों के सामने आने वाली है. यह सीरीज हमेशा से अपनी सच्चाई और गहराई के लिए जानी जाती है. अब नया सीजन भावनाओं और नैतिकता की नई परतें खोलेगा. अगर आप थ्रिलर और सच्चाई का तड़का पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

शेफाली शाह फिर से डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में नजर आएंगी. उनका किरदार हमेशा मजबूत और संवेदनशील रहा है. इस बार भी वह पुलिस की मुश्किलों और इंसाफ की जंग को दिखाएंगी. हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में होंगी. पूरी कास्ट दर्शकों को बांधे रखने के लिए तैयार है.

नेटफ्लिक्स ने 13 नवंबर 2025 को रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. इसी दिन से आप यह सीरीज घर बैठे देख सकेंगे. ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है. नेटफ्लिक्स ने एक्स पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘हद से परे, सीमाओं से बाहर. एक ऐसा केस जो हर लिमिट तोड़ेगा. दिल्ली क्राइम सीजन 3, 13 नवंबर से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.’

यह सीरीज हर सीजन में दिल्ली की अलग-अलग सच्ची घटनाओं पर आधारित होती है. पहला सीजन 2012 के निर्भया केस पर था, जिसमें पुलिस ने पांच दिन में अपराधियों को पकड़ा था. अब तीसरा सीजन नई कहानी लाएगा, जो अपराध, इंसाफ और सिस्टम की कमियों को उजागर करेगा. दिल्ली क्राइम कोई आम क्राइम ड्रामा नहीं है. यह पुलिस की असल जिंदगी दिखाती है – रात-दिन की ड्यूटी, दबाव, अफसरशाही और समाज की सच्चाई.

हर एपिसोड आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. क्या इंसाफ हमेशा मिलता है? क्या सिस्टम सही है? ये सवाल सीरीज के केंद्र में रहते हैं. शेफाली शाह का अभिनय तो वैसे भी लाजवाब है. उन्होंने वर्तिका का किरदार इतनी ईमानदारी से निभाया है कि लगता है, वह सचमुच पुलिस अधिकारी हैं. हुमा कुरैशी भी अपनी भूमिका में जान डालेंगी. बाकी कलाकार भी दमदार हैं. अगर आपने अभी तक पहले दो सीजन नहीं देखे, तो जल्दी शुरू कर दीजिए. नया सीजन देखने से पहले पुरानी कहानियां समझ आएंगी. नेटफ्लिक्स पर सब्सक्रिप्शन लेकर आप इसे कभी भी, कहीं भी देख सकते हैं. 13 नवंबर का इंतजार कीजिए. दिल्ली क्राइम सीजन 3 एक बार फिर आपको रोमांच, गुस्सा और सोच में डाल देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here