दिल्ली के प्रदूषण से सेंटा हुए बीमार, मास्क पहन “आप” नेताओं संग कनॉट प्लेस में बांटी टॉफी

दिल्ली के कनॉट प्लेस में प्रदूषण के खिलाफ अनोखे प्रदर्शन में सेंटा क्लॉज बीमार पड़ गए. आम आदमी पार्टी ने इसे मुद्दा बनाते हुए भाजपा सरकार पर वायु प्रदूषण को लेकर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया.

0
6
delhi
delhi

दिल्ली की जहरीली हवा एक बार फिर सियासी बहस के केंद्र में आ गई है. क्रिसमस से पहले बच्चों में खुशियां बांटने आए सेंटा क्लॉज जब कनॉट प्लेस पहुंचे, तो प्रदूषण ने उन्हें बीमार कर दिया. इस घटना को आम आदमी पार्टी ने प्रतीकात्मक विरोध में बदल दिया. पार्टी नेताओं ने इसे दिल्ली की बदहाल हवा का जीता-जागता उदाहरण बताते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और प्रशासनिक विफलता का आरोप लगाया.

कनॉट प्लेस में अनोखा दृश्य

कनॉट प्लेस में उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब बच्चों में टॉफी बांटने आए सेंटा क्लॉज अचानक असहज दिखने लगे. बताया गया कि जहरीली हवा के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई. कुछ देर आराम के बाद वे इंडस्ट्रियल गैस मास्क पहनकर दोबारा बाहर आए. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता भी उनके साथ मौजूद रहे और लोगों को चॉकलेट बांटी गई.

AQI देखकर बेहोश हुए सेंटा

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब सेंटा क्लॉज को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स दिखाया गया, तो वे बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें गैस मास्क पहनाना पड़ा. भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि अगर सेंटा जैसी कल्पनात्मक शख्सियत भी दिल्ली की हवा नहीं सह पा रही, तो आम नागरिकों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

भाजपा सरकार पर सीधा हमला

सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि दिल्ली की हवा की तरह ही सरकार का प्रशासन भी “वेरी पुअर” श्रेणी में है. उन्होंने कहा कि आंकड़ों में हेरफेर कर प्रदूषण कम नहीं दिखाया जा सकता. जनता ने भाजपा को एक मौका दिया था, लेकिन सरकार उस भरोसे पर खरी नहीं उतर पाई.

स्वास्थ्य चेतावनी और सुप्रीम कोर्ट का जिक्र

आप नेताओं ने कहा कि डॉक्टरों और अस्पतालों की चेतावनियां साफ हैं कि प्रदूषण से लोग बीमार पड़ रहे हैं. सौरभ भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि अदालत ने भी सरकार को प्रदूषण पर ठोस कदम उठाने को कहा है. इसके बावजूद जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं दिख रहा है.

इस्तीफे की मांग और सेंटा का संदेश

प्रदर्शन में शामिल सेंटा क्लॉज ने कहा कि मास्क लगाने के बावजूद सांस लेना मुश्किल हो रहा है और बच्चे रोज 15 सिगरेट के बराबर धुआं अंदर ले रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से माफी नहीं, बल्कि इस्तीफे की मांग की और कहा कि दिल्ली को प्रतीकों नहीं, ठोस नीतियों की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here