Delhi Teacher Bharti: दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका, 1180 पद खाली, करें अप्लाई, 1,12,400 रु तक होगी सैलरी

0
19
Delhi Teacher Bharti
Delhi Teacher Bharti

Delhi Teacher Bharti: दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने सहायक अध्यापक (PRT) के 1180 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

इस भर्ती में अनारक्षित और आरक्षित वर्गों के लिए अलग-अलग कोटा तय किया गया है. चयनित उम्मीदवारों को न सिर्फ सरकारी नौकरी की स्थिरता मिलेगी बल्कि आकर्षक सैलरी पैकेज भी ऑफर किया जाएगा. दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में नौकरी का यह अवसर योग्य उम्मीदवारों के लिए करियर की नई शुरुआत साबित हो सकता है.

भर्ती के कुल पद

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1180 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें से 502 पद अनारक्षित, 306 ओबीसी, 137 ईडब्ल्यूएस, 166 एससी और 69 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित रखे गए हैं.

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है, जिसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार ने CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास की हो. साथ ही, उम्मीदवार के पास दो वर्षीय डीएलएड/ETE/JBT/DIET/B.El.Ed डिप्लोमा होना अनिवार्य है.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

सैलरी पैकेज

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-6 के आधार पर ₹35,400 से ₹1,12,400 तक सैलरी मिलेगी. यह पैकेज नौकरी के साथ-साथ आर्थिक स्थिरता का भी भरोसा देता है.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर लॉगिन करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here