Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सितंबर की शुरुआत भारी बारिश के साथ हुई. 1 सितंबर को दिनभर और रातभर जारी बारिश ने राजधानी की रफ्तार धीमी कर दी. जगह-जगह जलभराव और जाम से लोग परेशान रहे. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.
दिल्ली के कई हिस्सों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई. प्रगति मैदान में 7.5 मिमी, पूसा में 15.5 मिमी, जनकपुरी में 1 मिमी, सीआरपीएफ कैंप में 48.5 मिमी और नजफगढ़ में 49.5 मिमी बारिश दर्ज हुई. एनसीआर के अन्य शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी जमकर बारिश हुई.
इस वजह से हुई भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने बताया कि मानसून ट्रफ और चक्रवाती हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर में इतनी भारी बारिश हुई है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान और हरियाणा पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा, ओडिशा तट से लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर सक्रिय सिस्टम भी बारिश की वजह बना. IMD के मुताबिक मानसून ट्रफ बीकानेर-ग्वालियर से होकर गुजर रही है, जिससे दिल्ली पर असर पड़ा.
आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति
डॉ. जेनामणि ने बताया कि अगस्त में दिल्ली में सामान्य से 48 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई. पहले की तुलना में इस बार बारिश का आंकड़ा कहीं ज्यादा रहा. आने वाले दिनों में 3 और 4 सितंबर को हल्की बारिश होगी और तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आने वाले दिनों में नया लो-प्रेशर सिस्टम दक्षिण राजस्थान, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और गुजरात की ओर बढ़ेगा, उस दौरान दिल्ली में केवल हल्की बारिश ही होगी.
प्रशासन ने की लोगों से अपील
बारिश के चलते दिल्ली की सड़कों पर तालाब जैसे हालात बन गए और कई अंडरपास बंद करने पड़े. मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लगा और यातायात व्यवस्था चरमराई. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की अपडेट पर नजर रखें.