धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती, 90वें जन्मदिन से पहले रूटीन चेकअप, टीम ने दी राहत भरी खबर

0
8

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक खबरें उड़ीं कि वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. फैंस चिंता में डूब गए. लेकिन राहत की बात यह है कि यह कोई इमरजेंसी नहीं, बल्कि उम्र के हिसाब से नियमित मेडिकल जांच है.

एक्टर की टीम ने तुरंत अपडेट शेयर कर सबको अपडेट दिया – ‘धर्मेंद्र जी बिल्कुल ठीक हैं, सिर्फ रूटीन टेस्ट के लिए अस्पताल गए हैं.’ सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में हैं. डॉक्टरों की टीम उनकी हड्डियों, दिल, ब्लड प्रेशर और अन्य पैरामीटर्स की जांच कर रही है. टीम के एक सदस्य ने कहा, ‘उम्र 89 पार कर चुकी है, इसलिए हर 3-4 महीने में फुल बॉडी चेकअप करवाते हैं. इस बार भी वही हुआ. किसी ने उन्हें अस्पताल में देखा और अफवाह उड़ा दी. लेकिन वे हंसते-मुस्कुराते हैं, मूड शानदार है.’

अस्पताल से निकलते ही वे घर लौट आएंगे. धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के साहनेवाल में हुआ है. 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू करने वाले इस सितारे ने ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’ जैसी क्लासिक फिल्मों से हिंदी सिनेमा को अमर किरदार दिए.

‘गबर सिंह’ का डायलॉग “कितने आदमी थे?” आज भी गूंजता है. 90 की उम्र में भी वे सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. खेतों में काम करते, कविताएं लिखते और फैंस से जुड़ते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ का प्रमोशन किया, जिसमें अभिषेक बच्चन भी हैं.

धर्मेंद्र फिटनेस के लिए योग, वॉक और देसी खाना पसंद करते हैं. वे अक्सर कहते हैं, “जिंदगी को प्यार से जियो, तनाव मत लो.” उनकी यह पॉजिटिविटी ही उन्हें इतने सालों तक एक्टिव रखती है. 90वें जन्मदिन की तैयारियां भी जोरों पर हैं. परिवार प्लान कर रहा है कि मुंबई में छोटा-सा सेलिब्रेशन हो, जिसमें करीबी दोस्त शामिल हों।यह खबर एक बार फिर सिखाती है कि सेलिब्रिटी की सेहत पर अफवाहें तेजी से फैलती हैं, लेकिन सच्चाई जानना जरूरी है। धर्मेंद्र जैसे दिग्गज हमारे लिए प्रेरणा हैं। वे न सिर्फ स्क्रीन पर, बल्कि असल जिंदगी में भी ‘शोले’ की तरह चमकते रहें। फैंस अब बस 8 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं – जब हमारा ही-मैन 90 का पड़ाव पार कर नई उमंग के साथ आगे बढ़ेगा। तब तक दुआएं और प्यार जारी रहेगा। जय जवान, जय किसान… और जय धर्मेंद्र!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here