दिलजीत दोसांझ का बड़ा दिल! पंजाब बाढ़ पीड़ितों को दान करेंगे KBC 17 की इनामी राशि

0
6
Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh: पंजाब के पॉपुलर सिंगर, एक्टर और अंतरराष्ट्रीय स्टार दिलजीत दोसांझ जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (KBC 17) के स्पेशल एपिसोड में नजर आने वाले हैं. उन्होंने शो की शूटिंग पूरी कर ली है और दर्शक अब उनके एपिसोड के टेलीकास्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस शो में जहां कई सितारे मनोरंजन के लिए आते हैं, वहीं दिलजीत का मकसद मानवीय और सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़ा था. उन्होंने केबीसी से मिली रकम को पंजाब बाढ़ राहत फंड में दान करने का फैसला किया है.

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फैन ने जब उनसे पूछा कि ‘केबीसी में आपका अनुभव कैसा रहा?’, तो दिलजीत ने विनम्रता से जवाब दिया, ‘यह पंजाब (ਪੰਜਾਬ) बाढ़ के लिए है.’

पंजाब में बाढ़ तबाही पर दिलजीत का योगदान

पंजाब इस साल भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरदासपुर और अमृतसर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जहां करीब 1,655 गांव जलमग्न हो गए थे और 1.75 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में दिलजीत दोसांझ ने आगे बढ़कर न सिर्फ आर्थिक मदद की, बल्कि उन्होंने 10 सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों को गोद लिया. उनकी टीम इन इलाकों में भोजन, पानी, दवाइयां और पुनर्वास कार्यों में लगातार जुटी हुई है.

It’s for ਪੰਜਾਬ Flood 🙏🏽 https://t.co/0GIOj2eDzG— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) October 14, 2025

पिछले महीने उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था, ‘हम सब पंजाब के लोगों के साथ हैं. यह वक्त एकजुट रहने और एक-दूसरे की मदद करने का है.’

केबीसी 17 का स्पेशल एपिसोड

हालांकि सोनी टीवी या केबीसी टीम की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दिलजीत ने खुद एक वीडियो में कहा था कि उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के लिए शूटिंग पूरी कर ली है. इस एपिसोड में वह अपने हास्यपूर्ण अंदाज, दिल छू लेने वाले जवाबों और पंजाबी टच से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं.

काम की बात करें तो दिलजीत लगातार व्यस्त हैं. उन्होंने हाल ही में मानुषी छिल्लर के साथ अपना नया रोमांटिक ट्रैक ‘कुफर’ रिलीज किया, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. इसके अलावा, वह जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ नजर आएंगे जो 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here