Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली-NCR में मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को अब अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि 25 अगस्त 2025 से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने करीब 8 साल बाद मेट्रो किराए में बढ़ोतरी कर दी है. नया किराए के मुताबिक, सभी मेट्रो लाइनों पर Re 1 से लेकर Rs 4 तक का इजाफा किया गया है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराया Re 1 से Rs 5 तक बढ़ा है.
अब मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को कम से कम Rs 11 और अधिकतम Rs 64 चुकाने होंगे. इससे पहले 24 अगस्त तक न्यूनतम किराया Rs 10 और अधिकतम Rs 60 था. DMRC ने साफ किया है कि ये बढ़ोतरी नाममात्र है और इसे यात्रियों की सुविधा और मेट्रो सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जरूरी बताया है.
स्मार्ट कार्ड में मिलेगी 10% की छूट
हालांकि राहत की बात यह है कि स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब भी 10% की छूट मिलेगी. इतना ही नहीं, अगर आप ऑफ-पीक आवर्स (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक और रात 9 बजे के बाद) में यात्रा करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 10% छूट भी मिलेगी. यानी कुल 20% तक की बचत संभव है.
मेट्रो और रैपिड मेट्रो
दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी मेट्रो सेवा है, जो 394 किलोमीटर से ज्यादा दूरी में फैली हुई है और 12 कॉरिडोर में कुल 289 स्टेशन जोड़ती है, जिनमें नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो भी शामिल हैं.
अब देखना ये है कि ये किराया बढ़ोतरी मेट्रो यात्रियों पर कितना असर डालती है, खासकर उन लोगों पर जो रोजाना यात्रा करते हैं. क्या ये बदलाव सुविधाओं में सुधार लाएगा या जेब पर बोझ बनकर रह जाएगा – इसका जवाब आने वाला वक्त ही देगा.
















