इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, जानें किसे मिली जगह

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लिश टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के हाथों में सौंपी गई है. 

0
20
england cricket team
england cricket team

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित होगा, जो 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक चलेगा. 

युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को कप्तान बनाया गया है, जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को चोट के बावजूद टीम में जगह मिली है. हालांकि, आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है.

कप्तान और मुख्य खिलाड़ी

हैरी ब्रूक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम मजबूत दिख रही है. पूर्व कप्तान जोस बटलर विकेटकीपर के रूप में टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे. ओपनिंग में फिल साल्ट और बेन डकेट जैसे बल्लेबाज मजबूती प्रदान करेंगे. 

स्पिन विभाग में आदिल रशीद और रेहान अहमद की जोड़ी विरोधी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. बता दें कि रशीद टी20 वर्ल्ड कप 2022 को जीतने वाली टीम का भी हिस्सा था.

जोफ्रा आर्चर की वापसी और चोट का जोखिम

जोफ्रा आर्चर हाल ही में एशेज सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वे कुछ मैच नहीं खेल सके. फिर भी चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है. आर्चर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे और अपनी रिकवरी पर ध्यान देंगे. 

अगर वे फिट हो जाते हैं, तो इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत हो जाएगी. अगर आर्चर फिट नहीं हो पाते, तो ब्रायडन कार्स उनकी जगह ले सकते हैं, जो श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में हैं.

जोश टंग का पहला मौका

टीम में एक नया नाम है जोश टंग का. टंग ने अभी तक इंग्लैंड के लिए कोई वनडे या टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन उनकी घरेलू क्रिकेट और एशेज में अच्छी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें चुना गया है. 

वे टी20 में केवल घरेलू स्तर पर खेल चुके हैं, जहां उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. चयनकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि सबकॉन्टिनेंट की पिचों पर उनकी गेंदबाजी कारगर साबित होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशीद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here