Basanti Chatterjee Death: बंगाली सिनेमा और टेलीविजन की जानी-मानी अदाकारा बसंती चटर्जी का मंगलवार रात कोलकाता में उनके आवास पर 88 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं.
पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम के एक प्रवक्ता के मुताबिक, पिछले कई महीनों से बसंती चटर्जी का इलाज चल रहा था. उन्होंने अस्पताल के आईसीसीयू में कई महीने बिताए, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर पर नर्सों की देखरेख में रखने की सलाह दी. बीमारी के चलते उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता गया, लेकिन उन्होंने जीवन के अंतिम दिनों तक अदम्य साहस बनाए रखा.
पांच दशकों से अधिक का सुनहरा करियर
बसंती चटर्जी ने 50 से अधिक सालों के अपने शानदार करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. उनकी प्रमुख और पॉपुलर फिल्मों में थगिनी, मंजरी ओपेरा और आलो शामिल हैं. उन्होंने बंगाली टेलीविजन में भी अपनी खास पहचान बनाई और भूतु, बोरोन तथा दुर्गा दुर्गेश्वरी जैसे पॉपुलर धारावाहिकों में यादगार किरदार निभाएं हैं.
उनकी आखिरी स्क्रीन उपस्थिति धारावाहिक गीता एलएलबी में रही. इसी शो के फिल्मांकन के दौरान वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गईं, जिसके बाद उनका अभिनय करियर थम गया.
थिएटर से की थी शुरुआत
करियर के शुरुआती दौर में बसंती चटर्जी थिएटर से जुड़ी रहीं. उन्होंने कई मंच प्रस्तुतियों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया, जिसने आगे चलकर उनके फिल्मी और टीवी करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
उनके निधन की खबर से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर है. एक्टर भास्वर चटर्जी ने भावुक होकर कहा, ‘उन्हें पिछले कुछ समय से बहुत शारीरिक पीड़ा हो रही थी.’ उन्होंने आगे कहा कि गिरते स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के बावजूद उनकी प्रतिभा अद्वितीय थी और वे हमेशा प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी. एक्ट्रेस के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री दुख में है.
















