Faridabad Student Got Kidnapped: दिल्ली के पास स्थित फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक इंजीनियरिंग छात्र को केवल इंस्टाग्राम पर एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट को न स्वीकार करने की वजह से अगवा कर लिया गया और बुरी तरह से पीटा गया. यह घटना सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उसके कारण होने वाली घटनाओं पर सवाल खड़ा करती है.
यह घटना फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी की है, जहां मनोज कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके बेटे ध्रुव कुमार, जो बी.टेक प्रथम वर्ष का छात्र है, को जुलाई महीने में एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. ध्रुव ने उस रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद लड़की ने उसे गालियां दीं.
ध्रुव ने किया किडनैप
लेकिन जब लड़की को यह गालियां देना कम नहीं हुआ, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ध्रुव को 12 सितंबर को अगवा कर लिया. ध्रुव को नीलम चौक के पास से बाइक पर बिठा कर तीन लोग उसे ले गए. इनमें से हर्ष भड़ाना और लक्की नामक युवक थे, जबकि लड़की दूसरी बाइक पर उनके पीछे थी. आरोपियों ने ध्रुव को बुरी तरह से पीटा और प्याली चौक के पास उसे छोड़ते हुए धमकियां दीं.
पुलिस ने क्यों नहीं की शुरुआत में कार्रवाई?
मनोज कुमार ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया तो पहले एफआईआर दर्ज नहीं की गई. वे परेशान होकर 12 सितंबर को डीसीपी एनआईटी से मिले और तब जाकर मामला दर्ज हुआ. कोतवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्रीभगवान ने बताया कि शुरुआत में ध्रुव ने मामला निजी तौर पर सुलझाने का प्रयास किया था, लेकिन अब पीड़ित की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है.
सोशल मीडिया का खतरनाक असर
इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को उजागर किया है. जहां एक छोटे से मामले ने एक युवक की जिंदगी को खतरे में डाल दिया. पुलिस अब इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है. यह घटना न सिर्फ सोशल मीडिया के जोखिमों को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि युवाओं को अपनी सुरक्षा को लेकर और भी सजग रहने की जरूरत है.