शनिवार की दोपहर करीब 2:15 बजे ढाका के व्यस्ततम हवाईअड्डे हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अचानक धुएं का गुबार उठने लगा. थोड़ी ही देर में कार्गो क्षेत्र से लपटें दिखाई देने लगीं. देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं से भर गया और यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. प्रशासन ने तुरंत सभी उड़ानों को रोकने का आदेश दिया.
फिलहाल आग लगने की सटीक वजह का पता नहीं चल पाया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कार्गो हैंडलिंग क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और एयरफोर्स की टीमें सक्रिय हो गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. हवाईअड्डे के प्रवक्ता कौसर महमूद ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से उड़ानें कुछ समय तक बंद रहेंगी.
बचाव दल का त्वरित एक्शन
फायर डिपार्टमेंट की करीब एक दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रहीं. बांग्लादेश एयरफोर्स और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीमें भी मौके पर मौजूद थीं. संयुक्त रूप से चलाए गए इस ऑपरेशन में कई कर्मचारियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि आग सीमित क्षेत्र में थी और यात्रियों को टर्मिनल भवन से दूर रखा गया.
उड़ानें रद्द, यात्रियों में हड़कंप
हादसे के चलते एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया. यात्रियों को टर्मिनल से बाहर निकाला गया और सुरक्षा जांच के लिए पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया. यात्रियों को एयरपोर्ट के बाहर या होटल में ठहराया जा रहा है. एयरपोर्ट स्टाफ का कहना है कि उड़ानें तभी शुरू होंगी जब सुरक्षा जांच पूरी हो जाएगी और फायर डिपार्टमेंट क्लियरेंस दे देगा.
आग के बीच देश में बढ़ा तनाव
हादसा ऐसे समय में हुआ है जब ढाका पहले से ही राजनीतिक अस्थिरता और विरोध प्रदर्शनों से जूझ रहा है. हाल ही में संशोधित राष्ट्रीय चार्टर को लेकर राजधानी में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इस घटना ने सरकार की संकट प्रबंधन क्षमता पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्ष ने भी एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही को लेकर सरकार को घेरा है.