गौतम गंभीर को इस टीम के खिलाफ हार का मलाल, बोले- ‘मैं कभी नहीं भूल सकता…’

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ की. हालांकि, उन्होंने अपने कोचिंग के सबसे खराब दौर को याद किया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार को भुला नहीं पा रहे हैं.

0
13
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर आज भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल मिली हार को भूल नहीं पाए हैं. यह हार उनके लिए एक गहरे जख्म की तरह है, जिसे वह न तो भूलना चाहते हैं और न ही टीम को भूलने देना चाहते हैं. न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में 3-0 से हराकर 12 साल बाद भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज में हार का स्वाद चखाया था. गंभीर के लिए यह हार इसलिए भी खास है क्योंकि यह उनके कोच बनने के बाद दूसरा टेस्ट असाइनमेंट था. 

गंभीर ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मेरे दिल के बहुत करीब है. एक कोच के तौर पर मैं इसे कभी नहीं भूल सकता और न ही मुझे भूलना चाहिए. मैंने अपने खिलाड़ियों से भी यही कहा है कि हमें आगे देखना जरूरी है लेकिन कभी-कभी बीते हुए पल याद रखना भी उतना ही जरूरी है.” 

मैं कभी नहीं भूल सकता: गौतम गंभीर

गंभीर ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, “जब आप अपने बीते हुए अनुभवों को भूल जाते हैं, तो आप चीजों को हल्के में लेने लगते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हमने यही गलती की थी. सभी को लगता था कि हम उन्हें आसानी से हरा देंगे लेकिन खेल में यही हकीकत है कि कोई भी टीम कभी भी वापसी कर सकती है.”

हार से मिली सीख: गौतम गंभीर

गंभीर का मानना है कि न्यूजीलैंड की हार ने भारतीय टीम को एक बड़ा सबक सिखाया है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को बार-बार यह याद दिलाया कि ऐसी हार को भूलना नहीं चाहिए. “हमें हर बार यह याद रखना होगा कि न्यूजीलैंड ने हमें हराया था. यही कारण है कि अब हम किसी भी विरोधी टीम को जरा भी मौका नहीं देना चाहते.”

नई शुरुआत, नई उम्मीदें

गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ठोस शुरुआत की है. इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 से पिछड़ने के बाद भारत ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी और 140 रनों की बड़ी जीत ने टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here