‘उनकी यह बात शर्मनाक…’, हर्षित राणा पर उठे सवाल तो गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब

Gautam Gambhir: भारत के पूर्व खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा के टीम में चयन पर सवाल उठाए थे और जमकर निशाना साधा था. ऐसे में अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनको करारा जवाब दिया है और इसे शर्मनाक बताया है.

0
5
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पूर्व चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत की आलोचना का करारा जवाब दिया है. श्रीकांत ने युवा खिलाड़ी हर्षित राणा की राष्ट्रीय टीम में चयन पर सवाल उठाए थे, जिसे गंभीर ने गलत और अनुचित ठहराया. दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने बिना नाम लिए श्रीकांत पर निशाना साधा और कहा कि यूट्यूब व्यूज के लिए 23 साल के युवा खिलाड़ियों को निशाना बनाना शर्मनाक है.

क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर मजाकिया अंदाज में कहा था कि गौतम गंभीर के कोच रहते हर्षित राणा का नाम टीम में सबसे पहले चुना जाता है. इस टिप्पणी का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा और कुछ लोगों ने हर्षित को गंभीर का “पसंदीदा खिलाड़ी” कहकर ट्रोल किया. इस बात से नाराज गंभीर ने श्रीकांत की टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना बताया और कहा कि युवा खिलाड़ियों को इस तरह निशाना बनाना ठीक नहीं है.

गौतम गंभीर ने निकाली भड़ास

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात बेबाकी से रखी. उन्होंने कहा, ’23 साल के खिलाड़ी को सिर्फ यूट्यूब व्यूज के लिए निशाना बनाना शर्मनाक है. हर्षित राणा ने अपनी मेहनत और काबिलियत से टीम में जगह बनाई है. उनके पिता न तो कोई पूर्व क्रिकेटर हैं और न ही कोई बड़ा नाम. वह अपनी मेहनत से यहां पहुंचा है. अगर आप प्रदर्शन की आलोचना करते हैं, तो यह चयनकर्ताओं का काम है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक युवा खिलाड़ी के बारे में गलत बातें कहना उसकी मानसिकता को प्रभावित करता है.’

गंभीर ने आगे कहा, ‘कल को अगर आपका बच्चा क्रिकेट खेले और उसे ऐसी आलोचना का सामना करना पड़े, तो आपको कैसा लगेगा? मैं ऐसी आलोचना झेल सकता हूं, लेकिन 23 साल का लड़का नहीं. भारतीय क्रिकेट के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए न कि यूट्यूब चैनल चलाने के लिए ऐसी बातें करनी चाहिए.’

नितीश रेड्डी पर भी सवाल

श्रीकांत ने न केवल हर्षित राणा बल्कि नितीश रेड्डी के वनडे टीम में चयन पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने अपने चैनल पर कहा, ‘नितीश रेड्डी कहां से आ गए? लोग कहते हैं कि वह हार्दिक पंड्या की जगह ले रहे हैं लेकिन हार्दिक की असली जगह रविंद्र जडेजा हैं. रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में वनडे में मुश्किल में पड़ सकते हैं. वह एक बल्लेबाज हैं, जो थोड़ी गेंदबाजी कर लेते हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here