GST 2.0 Luxury Cars: मर्सिडीज, ऑडी या BMW खरीदने की सोच रहे हैं आप, जानिए जीएसटी कटौती से कितनी घटी इन लग्जरी कारों की कीमत?

GST 2.0 Luxury Cars: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कहा कि उनकी सभी ICE (गैर-इलेक्ट्रिक) गाड़ियों पर 40% GST का लाभ मिलेगा. इलेक्ट्रिक कारों पर पहले की तरह 5% जीएसटी लागू रहेगा.

0
51
GST 2.0 Luxury Cars
GST 2.0 Luxury Cars

GST 2.0 Luxury Cars: भारत सरकार के GST 2.0 सुधारों ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई हलचल मचा दी है. जहां मिड-रेंज और कॉम्पैक्ट गाड़ियों पर छूट का फायदा मिल रहा है, वहीं लग्जरी कारों की कीमतों में भी भारी कटौती की गई है. मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी जानी-मानी कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वे अपने ग्राहकों तक टैक्स कटौती का पूरा फायदा पहुंचाएंगी. इस फैसले के बाद कई लग्जरी मॉडल अब लाखों रुपये सस्ते हो गए हैं, जिससे कार खरीदारों को सीधा लाभ मिलेगा.

जीएसटी काउंसिल ने लग्जरी कारों पर टैक्स दरों को 45-50% से घटाकर 40% कर दिया है. यह नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. ऑटोमोबाइल सेक्टर के जानकारों का मानना है कि इस कदम से प्रीमियम कार सेगमेंट में डिमांड बढ़ेगी और त्योहारी सीजन में बिक्री में रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिलेगा.

Mercedes-Benz की नई कीमत

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कहा कि उनकी सभी ICE (गैर-इलेक्ट्रिक) गाड़ियों पर 40% GST का लाभ मिलेगा. इलेक्ट्रिक कारों पर पहले की तरह 5% जीएसटी लागू रहेगा. कंपनी की बेस्ट-सेलिंग लग्जरी सेडान E-Class LWB अब और किफायती होगी. हाल ही में यह मॉडल नए ‘वर्डे सिल्वर’ कलर में लॉन्च हुआ था और कई ऑटोमोबाइल अवॉर्ड्स जीत चुका है.

Audi पर होगी बचत

जर्मन ब्रांड ऑडी इंडिया ने भी कीमतों में 2.6 लाख रुपये से लेकर 7.8 लाख रुपये तक की कटौती की है. नई प्राइस लिस्ट के अनुसार, कंपनी की एंट्री-लेवल SUV Q3 अब 43.07 लाख रुपये में मिलेगी, जो पहले 46.14 लाख रुपये थी.

BMW की नई कीमतें

BMW इंडिया ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए चुनिंदा मॉडलों पर 9 लाख रुपये तक की कटौती की है. हालांकि कंपनी ने सभी मॉडलों की लिस्ट अभी जारी नहीं की है, लेकिन जल्द ही अपडेटेड प्राइस लिस्ट सामने आएगी. इस कदम से BMW को Mercedes-Benz और Audi के साथ और कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here