Haryana News: हरियाणा में बल्लभगढ़ के नेकपुर गांव में गुरुवार देर रात एक पिता ने अपने तीन बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिता और उनकी 12 वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा और दूसरी बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. घरेलू कलह को कारण बताया जा रहा है. पत्नी से अनबन और पुलिस कार्रवाई के चलते पिता ने यह कदम उठाया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नेकपुर गांव के 30 वर्षीय कर्मवीर ने कल देर रात अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना में पिता और उनकी 12 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. दो बच्चों का गंभीर हालत में सर्वोदय अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कर्मवीर और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी.
पत्नी मायके से लौटी थी
उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी और छह दिन पहले ही लौटी थी. इसी दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस घर पहुंची. परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई और धमकियों से कर्मवीर डर गया था और उसने बच्चों के साथ फांसी लगा ली.
शवों का किया पोस्टमार्टम
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों बच्चों की हालत गंभीर है. इस दुखद घटना से गाँव का माहौल गमगीन है.