अमेरिका में हरियाणा के युवक की दर्दनाक हत्या, खुले में पेशाब करने से रोका तो चला दी गोलियां

0
45
Haryana News
Haryana News

Haryana News: हरियाणा के जींद जिले से ताल्लुक रखने वाले 26 साल के युवक कपिल की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. कपिल वर्ष 2022 में डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था और वहां अपनी जिंदगी बसाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन एक मामूली बात पर हुई कहासुनी उसकी जान ले लेगी, यह किसी ने सोचा भी नहीं था. 

जानकारी के मुताबिक, कपिल खुले में पेशाब कर रहे एक व्यक्ति को रोकने लगा. इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने कपिल पर गोली चला दी. गोली लगते ही कपिल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल कपिल को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.

इकलौता बेटा था कपिल

कपिल हरियाणा के बराह कला गांव का रहने वाला था. वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था. खेती-बाड़ी करने वाले परिवार ने बेटे को अमेरिका भेजने के लिए करीब 45 लाख रुपये खर्च किए थे. कपिल का जन्म 22 मई 2000 को हुआ था और लगभग ढाई साल पहले वह डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था. 

परिवार पर टुटा दुखों का पहाड़

अब कपिल की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है . एकलौते बेटे को खोने के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है . इतना ही नहीं , अब परिवार के सामने बेटे का शव भारत लाने के लिए भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here