Amazon Prime Membership: Amazon Great Indian Festival Sale 2025 23 सितंबर से आयोजित की जाएगी. इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. चाहें आप घर का कोई भी सामान क्यों न लें, आपको हर प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर होम अप्लायंसेज पर कई तरह के ऑफर्स दिए जाएंगे. वैसे तो ये सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है, लेकिन प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी.
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 के ऑफर्स प्राइम मेंबर्स के लिए 22 सितंबर से शुरू हो जाएंगे. अगर आपने अभी तक मेंबरशिप नहीं ली है, तो अभी भी समय है, आप मेंबरशिप ले सकते हैं और एक दिन पहले सभी ऑफर्स को एक्सेस कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि अमेजन प्राइम मेंबरशिप कितने में मिलेगी.
कितनी है अमेजन प्राइम मेंबरशिप की कीमत:
प्लान | नई कीमत |
मंथली प्राइम (1 महीना) | ₹299 |
क्वार्टली प्राइम (3 महीने) | ₹599 |
एनुअल प्राइम (12 महीने) | ₹1499 |
एनुअल प्राइम लाइट (12 महीने) | ₹799 |
प्राइम शॉपिंग वर्जन (12 महीने) | ₹399 |
कैसे कर सकते हैं अमेजन प्राइम मेंबरशिप का पेमेंट:
अमेजन वेबसाइट के अनुसार, आप बजाज फिनसर्व नो कॉस्ट ईएमआई को छोड़कर, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और अमेजन पे बैलेंस समेत किसी भी ई-पेमेंट के जरिए प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं. आप प्राइम मेंबरशिप फीस का पेमेंट भारतीय क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं, लेकिन भारत के बाहर जारी किए गए क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए नहीं कर सकते हैं. साथ ही वर्चुअल कार्ड या वर्चुअल बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करके प्राइम मेंबरशिप फीस पेमेंट नहीं कर सकते हैं.
अमेजन प्राइम मेंबरशिप के बेनिफिट्स:
- सभी अमेजन प्राइम सदस्यों को बिना किसी मिनिमम ऑर्डर वैल्यू के भी फ्री डिलीवरी की सुविधा मिलेगी. एक या दो दिन में डिलीवरी का बेनिफिट मिलेगा.
- सभी अमेजन प्राइम सदस्य अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से अमेजन पर की गई खरीदारी पर 5% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप डिजिटल या गिफ्ट कार्ड से खरीदारी कर रहे हैं, तो भी आप 2% की छूट पा सकते हैं.
- ग्राहक इसके साथ लेटेस्ट बॉलिवुड मूवीज से लेकर सीरीज तक देख सकते हैं. इनकी क्वालिटी भी कमाल की होती है. वहीं, प्राइम लाइट मेंबरशिप में एक ही स्क्रीन पर एचडी क्वालिटी मिलती है.
- बुक लवर्स के लिए इसमें प्राइम रीडिंग की सुविधा भी मिलती है. यह प्राइम लाइट यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.
- प्राइम सदस्य अमेजन म्यूजिक पर बिना विज्ञापनों के लाखों गाने सुन सकते हैं, जिनमें प्लेलिस्ट, एल्बम और स्टेशन शामिल हैं.
- फ्री गेम, स्पेशल इन-गेम कंटेंट आदि का एक्सेस दिया जाएगा. यह प्राइम लाइट यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.
- किसी भी सेल से एक दिन पहले सेल के सभी ऑफर्स लाइव हो जाते हैं.