ICC Women World Cup 2025 Prize Money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इस बार वूमेंस टीम के लिए पुरस्कार धनराशि में काफी बढ़ोत्तरी की गई है. बता दें कि पिछले वर्ल्ड कप के मुकाबले इस बार प्राइज मनी को लगभग 300 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की गई है. पिछले कुछ समय से आईसीसी लगातार महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है.
ऐसे में इस कड़ी में आईसीसी द्वारा उठाय गया यह कदम महिला क्रिकेट के लिए बेहतरीन साबित होने वाला है. बता दें कि 2022 में हुए विश्व कप के मुकाबले इस बार खिताब जीतने वाली टीम के प्राइज मनी में 239 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. ऐसे में इस बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम को लगभग 40 करोड़ रूपए मिलने वाले हैं.
विनर टीम को 40 तो रनरअप को मिलेंगे 20 करोड़
आईसीसी ने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप लिए प्राइज मनी का ऐलान करते हुए इसमें भारी बढ़ोत्तरी की है. इस बार वर्ल्ड कप में आईसीसी कुल 13.88 मिलियन यूएस डॉलर प्राइज मनी के रूप में देने वाली है, जो पिछले वर्ल्ड कप के मुकाबले 297 प्रतिशत से भी अधिक है. ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन यूएस डॉलर यानी लगभग 40 करोड़ रूपए मिलने वाले हैं.
इसके अलावा उपविजेता रहने वाली टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर मिलने वाले हैं, जो भारतीय रूपयों में लगभग 20 करोड़ रूपए होंगे. तो वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 1.12 मिलियन यूएस डॉलर मिलने वाले हैं, जो लगभग 10 करोड़ रूपए मिलने वाले हैं. इसके अलावा ग्रुप स्टेज में प्रति मैच जीतने पर 30 लाख (34,134 यूएस डॉलर) से अधिक मिलने वाले हैं.
वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत
वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है और पहला मुकाबला मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाना है. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेनी वाली हैं, जहां पर सभी टीमें एक-एक मैच आपस में खेलती हुई दिखाई देंगी. अंकतालिका में टॉप-4 पर रहने वाली टीम सेमाफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.
















