इमरान ताहिर का 46 साल की उम्र में खास कारनामा, यह कमाल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

Imran Tahir: साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने सीपीएल में 5 विकेट लेने के साथ ही टी20 क्रिकेट में खास कारनामा किया है और वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

0
15
Imran Tahir
Imran Tahir

Imran Tahir: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 46 साल की उम्र में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में गयाना अमेजन वॉरियर्स की कप्तानी कर रहे ताहिर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने एक मैच में पांच विकेट लेकर न केवल अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई बल्कि कई ऐतिहासिक कीर्तिमान भी स्थापित किए.

शनिवार को नॉर्थ साउंड में खेले गए एक मुकाबले में इमरान ताहिर ने एंटीगुआ बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने चार ओवरों में एक मेडन ओवर डालते हुए सिर्फ 21 रन दिए और 5 विकेट चटकाए. उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 84 रनों से बड़ी जीत हासिल की. ताहिर की फिरकी ने विरोधी बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया.

सबसे उम्रदराज कप्तान का अनोखा रिकॉर्ड

46 साल और 148 दिन की उम्र में इमरान ताहिर टी20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड मलावी के मोअज्जम अली बेग के नाम था, जिन्होंने 2004 में कैमरून के खिलाफ यह कारनामा किया था. ताहिर ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रच दिया.

टी20 में पांच विकेट का कीर्तिमान

इमरान ताहिर ने टी20 क्रिकेट में पांचवीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके साथ ही वह लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार, शाहीन अफरीदी और शाकिब अल हसन के साथ संयुक्त रूप से इस उपलब्धि को सबसे ज्यादा बार हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में केवल ड्वेन ब्रावो (सात बार) उनसे आगे हैं.

ताहिर का शानदार टी20 करियर

2006 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इमरान ताहिर ने अब तक 435 मैचों में 554 विकेट हासिल किए हैं. उनका औसत 19.66 का रहा है, जो उनकी निरंतरता और कौशल को दर्शाता है. वह टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. ताहिर की फिटनेस और जुनून उनकी उम्र को झुठलाता है, और वह आज भी दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनरों में से एक हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here