बीएमसी चुनाव में 124 करोड़ की संपत्ति वाला उम्मीदवार, मुंबई में फ्लैट और करोड़ों की जमीन

मुंबई बीएमसी चुनाव में संपत्ति का बोलबाला दिख रहा है. वार्ड 226 से भाजपा उम्मीदवार मकरंद नरवेकर 124.4 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी बनकर सामने आए हैं.

0
10
BMC Election 2026

नई दिल्ली: मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी यूं ही नहीं कहा जाता. यहां के बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव हर बार सत्ता और संपत्ति दोनों के लिहाज से खास होते हैं. इस बार भी बीएमसी के 227 वार्डों के चुनाव में उम्मीदवारों की घोषित संपत्ति ने सबका ध्यान खींचा है. सबसे ज्यादा चर्चा भाजपा उम्मीदवार मकरंद नरवेकर की हो रही है, जो 124 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ चुनावी मैदान में हैं.

बीएमसी चुनाव हमेशा से महाराष्ट्र की राजनीति का सेमीफाइनल माने जाते हैं. 227 वार्डों में होने वाले इस चुनाव में उम्मीदवारों की आर्थिक हैसियत साफ झलक रही है. कई प्रत्याशियों की संपत्ति दर्जनों करोड़ में है, जो यह बताती है कि मुंबई महानगरपालिका की सत्ता कितनी प्रभावशाली और संसाधनयुक्त मानी जाती है.

राहुल नरवेकर के भाई सबसे अमीर

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नरवेकर के छोटे भाई मकरंद नरवेकर इस चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार माने जा रहे हैं. भाजपा ने उन्हेंज वार्ड संख्या 226 से उन्हें टिकट दिया है. यह उनका तीसरा बीएमसी चुनाव है. चुनाव आयोग में दिए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल घोषित संपत्ति 124.4 करोड़ रुपये है.

कोलाबा से अलीबाग तक संपत्तियों का जाल

मकरंद नरवेकर के पास दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में लगभग 7.99 करोड़ रुपये का एक फ्लैट है. इसके अलावा रायगढ़ जिले के अलीबाग क्षेत्र में उनके पास 29 कृषि भूमि के टुकड़े हैं. इनमें से 27 जमीनें उनके नाम और दो उनकी पत्नी रचना नरवेकर के नाम दर्ज हैं. ये जमीनें कई चर्चित गांवों में स्थित हैं.

संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी

हलफनामे के मुताबिक मकरंद नरवेकर की संपत्ति में पिछले नौ वर्षों में करीब 1868 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर 2022 से नवंबर 2025 के बीच उन्होंने अलीबाग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जमीन खरीदी. उनकी कुल संपत्ति में 32.14 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 92.32 करोड़ रुपये अचल संपत्ति शामिल है.

अन्य अमीर उम्मीदवार भी मैदान में

बीएमसी चुनाव में सिर्फ मकरंद नरवेकर ही नहीं, अन्य प्रत्याशी भी करोड़पति हैं. पूर्व शिवसेना विधायक सदा सर्वंकर के बेटे समाधान सर्वंकर ने 46.59 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. वहीं शिवसेना यूबीटी की उम्मीदवार और पूर्व महापौर श्रद्धा जाधव ने 46.34 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है. इससे साफ है कि बीएमसी चुनाव में आर्थिक ताकत अहम भूमिका निभा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here