IND vs AUS, India Head To Head Record in Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट हमेशा से रोमांचक रहा है. चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या टी20, दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं. अब 19 अक्टूबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी युवा शुभमन गिल के कंधों पर होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श संभालेंगे.
यह सीरीज न केवल भारत के लिए चुनौतीपूर्ण होगी बल्कि गिल के लिए भी अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करने का बड़ा मौका है. लेकिन सवाल यह है कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत का वनडे रिकॉर्ड कैसा रहा है? आइए, इस पर नजर डालते हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1980 से हुई थी. तब से लेकर अब तक दोनों टीमें 152 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 58 में जीत हासिल की है. बाकी के कुछ मैच बिना नतीजे के खत्म हुए. यह आंकड़ा बताता है कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत के खिलाफ भारी रहा है. फिर भी पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने कई बार कंगारुओं को उनके घर में धूल चटाई है.
ऑस्ट्रेलिया में भारत का वनडे प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज और उछाल भरी होती हैं, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा चुनौती पेश करती हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 54 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 14 में जीत मिली है, जबकि 38 में हार का सामना करना पड़ा है. दो मैच बिना नतीजे के रहे. यानी भारत की जीत का प्रतिशत लगभग 26% है.
हालांकि, हाल के वर्षों में भारत ने अपने प्रदर्शन में सुधार दिखाया है. खासकर 2018-19 के दौरे पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर वनडे सीरीज में हराया था. यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक थी.
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड
जब ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की बात आती है, तो रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में 19 वनडे मैचों में 990 रन बनाए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनकी औसत 58.23 की है और उन्होंने चार शतक ठोके हैं. इनमें सबसे यादगार है 2016 में पर्थ की नाबाद 171 रनों की पारी.