IND vs NZ: राजकोट में दूसरे वनडे मैच के लिए भिड़ेगी भारत-न्यूजीलैंड की टीम, कहां और कैसे देख सकते हैं मुकाबले को लाइव?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले को कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

0
7
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट में बुधवार, 14 जनवरी को खेला जाना है. इस सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला गया था और टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. ऐसे में अब दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी.

भारतीय टीम के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे में खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में फैंस पहले मैच के बाद अब दूसरे मुकाबले में भी रोहित-विराट को एक्शन में देख पाएंगे. बता दें कि पहले मैच में विराट का बल्ला खूब चला था लेकिन रोहित बड़ा स्कोर नहीं कर सके थे.

पहले मैच में भारत की जीत

वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया था और मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया था.

इस मैच में विराट कोहली शतक लगाने से चूक गए थे और 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली थी. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. तो वहीं रोहित 26 रन बना सके थे. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी अब दूसरे मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को लाइव कैसे देख सकते हैं.

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर के 1:30 बजे से शुरु होगा. तो वहीं इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 1 बजे होने वाला है.

टीवी पर कैसे देखें मुकाबले को लाइव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच का मजा आप टीवी पर भी ले सकते हैं. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और फैंस मैच को देख सकते हैं.

कहां पर होगी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर होगी. फैंस इस मुकाबले को मोबाईल और लैपटॉप पर इसका मजा ले सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here