IND vs WI 1st Test, Dhruv Jurel: वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेलते हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है. इससे पहले वे इंग्लैंड के खिलाफ 90 रनों की पारी खेल चुके थे लेकिन शतक लगाने से चूक गए थे. उन्होंने 190 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की.
जुरेल को इस सीरीज में चोटिल ऋषभ पंत की जगह मौका मिला है और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया है. जुरेल ने इस मुकाबले में शुरु से ही बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ा दिया है. जुरेल का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला शतक है और इस वजह से युवा बल्लेबाज के लिए यह और भी खास है.
ध्रुव जुरेल की धमाकेदार पारी
जुरेल ने इस मुकाबले में अपने बल्ले का दम दिखाया और शानदार पारी खेली. उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नंबर 5 पर प्रमोट किया गया था और ऐसे में इस मौके पर युवा खिलाड़ी ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगा दिया. उन्होंने 190 गेंदों पर यह कारनामा किया और इसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उनका टेस्ट करियर का यह पहला शतक है.
जुरेल ने इस मुकाबले में शुरु में थोड़ा समय लिया और पिच को सही तरीके से समझने के बाद उन्होंने अपने शॉट्स खेलने शुरु कर दिए. जुरेल ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबले में रांची में खेले गए मुकाबले में भी 90 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. जुरेल ने 210 गेंदों का सामना करते हुए 125 रनों का पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
केएल राहुल ने भी लगाया था शतक
जुरेल से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. उन्होंने भी शतकीय पारी खेली और 197 गेंदों पर 12 चौकों का सामना करते हुए 100 रनों की पारी खेली. जुरेल के ऑउट होने के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और भारत को 250 से अधिक रनों की बढ़त मिल चुकी है.