IND vs WI 2nd Test, Shubman Gill: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल कप्तानी मिलने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में रेड हॉट फॉर्म में चल रहे हैं. गिल ने बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली ही सीरीज में 4 शतक ठोक दिए थे और 700 से अधिक रन बनाए थे. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी गिल ने कप्तानी पारी खेली और शतक लगाया.
विंडीज के खिलाफ शतक लगाने के बाद अब गिल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली के नाम पर दर्ज था. भारतीय कप्तान अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से लगातार एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और अब उन्होंने कोहली की खास लिस्ट में जगह बना ली है.
शुभमन गिल शतक लगाकर विराट कोहली की लिस्ट में हुए शामिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 196 गेंदों पर नाबाद 129 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के निकले. गिल नाबाद वापस लौटे क्योंकि टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. हालांकि, शतक लगाने के साथ गिल ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
दरअसल, गिल अब विराट के बाद भारत के दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 5 शतक लगाए हैं. गिल ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 4 बार 100 रनों के जादुई आंकड़े को पार किया था. बता दें कि कोहली ने अपने करियर में दो बार ऐसा कारनामा किया. पूर्व भारतीय कप्तान ने 2017 और 2018 में यह कारनामा किया था.
गिल ने की एमएस धोनी की बराबरी
गिल ने इस शतक के साथ भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की भी बराबरी कर ली है. धोनी ने भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर 5 शतक लगाए थे और गिल ने भी 5 शतक लगाकर धोनी की बराबरी कर ली है. इस मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 20 शतक लगाए थे.