गिल-श्रेयस चल रहे हैं चोटिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कौन होगा कप्तान? इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जारी है और इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड क्या हो सकता है?

0
14
Shreyas Iyer Shubman Gill
Shreyas Iyer Shubman Gill

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है. टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरु होगी और इसका पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाना है.

हालांकि, अब तक वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही टीम का ऐलान कर सकता है. हालांकि, इस सीरीज से पहले बोर्ड के सामने इस बात की चिंता है कि कप्तान किसे बनाया जाए? 

शुभमन गिल बने थे कप्तान 

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त टेस्ट के साथ-साथ वनडे टीम के भी कप्तान हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पहले ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर गिल को कप्तानी सौंपी गई है. हालांकि, गिल के लिए इस बार वनडे की कप्तानी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। 

गिल को टेस्ट मैच के दौरान लगी थी चोट 

भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल के गर्दन में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर किया गया. खबरों के मुताबिक, 22 नवंबर को शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच का वह हिस्सा नहीं होंगे.

बता दें, भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवम्बर से 26 नवम्बर तक गुवाहटी में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में भारत को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में यह दूसरा मैच उनके लिए अहम होने वाला है.

श्रेयस अय्यर भी हैं चोटिल 

शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर भी चोटिल हैं. दरअसल 25 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ा था. उसके बाद वे आईसीयू में भी भर्ती थे और अब तक फिट नहीं हो सके हैं. अय्यर वनडे टीम के उपकप्तान हैं और गिल की गैरमौजूदगी में कप्तानी करते हुए दिखाई देते लेकिन इस समय वे भी चोटिल हैं.

केएल राहुल बन सकते हैं कप्तान 

अगर गिल फिट नहीं हुए तो इस बात की पूरी संभावना है कि राहुल को कप्तानी सौंपी जा सकती है. राहुल पहले भी भारत की वनडे में कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

भारत की संभावित टीम 

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here