बॉलीवुड में आज उदासी का माहौल है. संजय खान की पत्नी और जायद खान व सुजैन खान की मां जरीन खान का निधन हो गया है. 81 साल की उम्र में उन्होंने आज मुंबई के अपने घर में अंतिम सांस ली. उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण उनका देहांत हुआ और परिवार के सदस्यों के बीच ये खबर फैलते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में आ गई. लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान पैपराजी की भीड़ ने एक और ड्रामा क्रिएट कर दिया, जिस पर जैकी श्रॉफ ने खुलकर गुस्सा जाहिर किया.
आइए जानते हैं पूरी घटना की डिटेल्स…जायद खान के घर के बाहर जमा हुए फोटोग्राफर्स ने हंगामा मचा दिया था. दुख की इस घड़ी में भी कैमरों की फ्लैश लाइट्स और भीड़ ने माहौल को और भारी बना दिया. इस पर जैकी श्रॉफ, जो खुद भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, भड़क गए. एक वायरल वीडियो में वो साफ दिख रहे हैं, जहां वो पैप्स को सख्त लहजे में फटकार लगाते नजर आते हैं और बोल रहे हैं “अब बंद करो ये तमाशा, व्यवहार करो सही तरीके से. समझो स्थिति की गंभीरता,”
उनका गुस्सा जायज था, क्योंकि ये समय परिवार के लिए बेहद नाजुक था. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जैकी की इस स्ट्रेटफॉरवर्डनेस की तारीफ कर रहे हैं. जरीन खान का निधन आज सुबह हुआ, जब वो परिवार के साथ थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने शांतिपूर्वक आखिरी सांस ली. 1966 में संजय खान से शादी करने से पहले जरीन का बॉलीवुड में काफी बेहतरीन सफर था.
उन्होंने ‘तेरे घर के सामने’ और ‘एक फूल दो माली’ जैसी फिल्मों में काम किया था. शादी के बाद वो एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर बनीं. उनकी बेटी सुजैन खान ने भी इसी फील्ड में नाम कमाया है. जरीन ने ‘फैमिली सीक्रेट्स: द खान फैमिली कुकबुक’ नाम से एक कुकबुक भी लिखी, जो उनकी क्रिएटिव साइड को दिखाती है.
















