J&K Terrorist Arrest: जम्मू-कश्मीर सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, एके-47 और ग्रेनेड संग पकड़े गए पुंछ में दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

0
20

J&K terrorist arrest: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक एके-47 राइफल और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

पुंछ पुलिस ने जानकारी दी कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे कहां से आए थे और किस संगठन से जुड़े हुए हैं.

पुलिस ने की छापेमारी

पुलिस ने बताया कि इस दौरान छापेमारी भी की गई. जिसके बाद आजमाबाद स्थित एक घर पर छापा मारा गया, इस घर के मालिक तारिक शेख और उसके साथी रियाज अहमद जो चैंबर गांव का निवासी है उसे हिरासत में ले लिया गया है.

सुरक्षाबलों की तलाशी अभियान

पुंछ और राजौरी इलाके पिछले कुछ समय से आतंकियों की गतिविधियों के चलते संवेदनशील बने हुए हैं. सुरक्षाबलों ने लगातार तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों की साजिशों को नाकाम किया है. यहां के स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें. आसपास के इलाकों को घेर लिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके. पुलिस और सेना यह भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों का हालिया आतंकी घटनाओं में कोई हाथ है या नहीं.

महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद

इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आने वाले समय में और भी खुलासे हो सकते हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों से पूछताछ से आतंकी नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है. सुरक्षाबलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here