अमेरिकी राजनीति में एक नया विवाद जन्म ले चुका है. यूएसए के एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और दिवंगत ट्रंप सहयोगी चार्ली किर्क की पत्नी एरिका किर्क के बीच हुआ एक ‘हग’ अब चर्चा का विषय बन गया है.
एरिका द्वारा दिए गए भावनात्मक भाषण और ‘मैं अपने पति जैसी झलक जे.डी. में देखती हूं’ जैसे बयान ने सोशल मीडिया पर कयासों को तेज कर दिया है. इस घटना के बाद वेंस की शादी और उनकी हिंदू पत्नी को लेकर बहस और गहरी हो गई है.
एरिका ने क्या कहा?
चार्ली किर्क की हत्या के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर पहुंचीं एरिका बेहद भावुक नजर आईं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘जब हमारी टीम ने मेरे प्रिय मित्र जे.डी. वेंस को बुलाने का सुझाव दिया, तो मैंने इसके लिए प्रार्थना की.’ लेकिन उनका अगला वाक्य सबका ध्यान खींच गया ‘कोई भी मेरे पति की जगह नहीं ले सकता, लेकिन मुझे जे.डी. में अपने पति की कुछ झलक दिखती है.’ उनके इस बयान के बाद पूरे हॉल में सन्नाटा छा गया और सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं.
मंच पर दिखा ‘वो पल’
जे.डी. वेंस के मंच पर आते ही माहौल एकदम बदल गया. दोनों के बीच हुआ इमोशनल हग मीडिया कैमरों में कैद हो गया. तस्वीरों में वेंस एरिका की कमर थामे नजर आए, जबकि एरिका उनके बालों में उंगलियां फेरती दिखीं. कुछ ही घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वेंस के निजी जीवन पर सवाल उठने लगे. कई यूजर्स ने दावा किया कि उनके रिश्ते में खटास आ चुकी है.
सोशल मीडिया पर मची हलचल
इस हग के वायरल होने के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स की लेखिका शैनन वॉट्स ने चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने पोस्ट किया, ‘वेंस 2026 के अंत तक तलाक लेकर एरिका से शादी करेंगे.’ उनका यह ट्वीट 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट एरी ड्रीनन ने लिखा, ‘वे इतिहास में पहले ऐसे उपराष्ट्रपति होंगे, जो कार्यकाल के दौरान तलाक लेंगे.’ इस तरह अटकलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.
वेंस का बयान और बढ़ा विवाद
विवाद को और हवा तब मिली जब वेंस ने अपने भाषण में अपनी पत्नी उषा की हिंदू आस्था को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर रविवार को उषा मेरे साथ चर्च आती हैं. मैं चाहता हूं कि एक दिन वे भी ईसाई धर्म की सच्चाई को महसूस करें.’ इस बयान के बाद धार्मिक असहिष्णुता के आरोप लगने लगे. बाद में वेंस ने एक्स पर सफाई दी कि उनकी पत्नी के धर्म परिवर्तन की कोई योजना नहीं है.
2028 की दौड़ पर असर?
विश्लेषकों का मानना है कि इस विवाद का असर वेंस की भविष्य की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर पड़ सकता है. वे 2028 में ट्रंप की जगह रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. लेकिन ‘हिंदू फर्स्ट लेडी’ की कल्पना को लेकर मैगा (MAGA) समर्थकों में असहजता देखी जा रही है. यह विवाद न केवल उनके पारिवारिक जीवन बल्कि उनके राजनीतिक करियर के लिए भी चुनौती बन गया है.
















