Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश का कहर! इन 5 जिलों में IMD येलो अलर्ट जारी

0
22
Jharkhand Weather
Jharkhand Weather

Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून एक बार फिर पूरी ताकत के साथ लौट आया है. पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में अच्छी बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश पश्चिमी सिंहभूम जिले में दर्ज की गई, जहां 85 मिमी वर्षा हुई. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है.

रांची मौसम केंद्र के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. खासकर पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर निचले इलाकों में जलभराव और छोटे पुलों पर तेज बहाव की आशंका जताई गई है.

क्यों हो रही है इतनी बारिश?

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के ऊपर बना निम्न दबाव अब मध्य प्रदेश की ओर खिसक गया है और धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. लेकिन एक नया लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी में बन गया है, जो पश्चिम बंगाल और ओड़िशा की ओर बढ़ रहा है. इसका असर अगले 48 घंटे तक झारखंड में देखने को मिलेगा.

ट्रफ लाइन का असर भी जारी

देश के पश्चिम से पूर्व तक फैली मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, प्रयागराज, मध्य प्रदेश, पुरुलिया होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. इसका असर भी राज्य के मौसम पर बना रहेगा.

गर्मी से राहत, मौसम सुहाना

अगस्त महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब दो डिग्री कम रहा है. इस वजह से इस बार गर्मी का असर कम रहा और लोग राहत महसूस कर रहे हैं. राजधानी रांची सहित अन्य हिस्सों में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है.

सावधानी जरूरी

मौसम विभाग ने खासकर किसानों, ट्रैवलर्स और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे मौसम की अपडेट लेते रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here