जॉली एलएलबी 3: अक्षय कुमार की फिल्म ने बजट वसूल लिया, लेकिन हिट या फ्लॉप? 26 दिनों की कमाई का पूरा हिसा

0
6

अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर करीब एक महीना पूरा कर चुकी है. सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी यह कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा सीरीज की तीसरी कड़ी है, जिसमें अक्षय और अरशद वारसी के दो ‘जॉली’ एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में भिड़ते हैं. फिल्म ने रिलीज के बाद अच्छी शुरुआत की, लेकिन अब नई रिलीज जैसे ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के आने से इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है.

आज यानी 26वें दिन (चौथा मंगलवार), सुबह 10:25 बजे तक के अनुमानित आंकड़ों में फिल्म ने 45 लाख रुपये कमाए, जिससे कुल कलेक्शन 113.70 करोड़ रुपये पहुंच गया. आज का फाइनल डेटा अभी बाकी है, जिसमें थोड़ा बदलाव संभव है. फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी. पहले दिन ही 12.50 करोड़ का मजबूत ओपनिंग मिला, जो अक्षय की पोस्ट-पैंडेमिक फिल्मों में छठा सबसे बड़ा डेब्यू था. वीकेंड पर तहलका मच गया. दूसरे दिन 18.75 करोड़ और तीसरे दिन 20 करोड़ से ज्यादा. पहले हफ्ते में 78.50 करोड़ की कमाई हुई. दूसरे हफ्ते में भी रफ्तार बनी रही, जिसमें 26.74 करोड़ जोड़े गए, जो सीक्वल ‘जॉली एलएलबी 2’ से बेहतर था.

कुल मिलाकर 26 दिनों में नेट इंडिया कलेक्शन 113.70 करोड़ हो चुका है. वर्ल्डवाइड ग्रॉस तो 158.40 करोड़ के पार पहुंच गया है. अब सवाल उठता है. बजट के लिहाज से यह हिट है या फ्लॉप? फिल्म का कुल बजट करीब 100 करोड़ (प्रोडक्शन 80 करोड़ + प्रिंट्स एंड एडवरटाइजिंग 20 करोड़) बताया जा रहा है. 113.70 करोड़ की कमाई से यह बजट वसूल चुकी है और प्रॉफिट भी दे रही है. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक वर्ल्डवाइड अगर 150 करोड़ क्रॉस कर लिया, तो यह सेफ साबित होगी. लेकिन उम्मीदों से कमजोर परफॉर्मेंस के चलते इसे ‘औसत हिट’ या ‘सेमी-हिट’ माना जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here