सातवें दिन की कमाई ने बढ़ाई उम्मीदें, क्या ‘जॉली एलएलबी 3’ बनेगी अक्षय की अगली हिट?

0
16

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर लिया है. इस दौरान फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई है. कानूनी ड्रामा और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण लेकर आई यह तीसरी कड़ी, दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ समाज के मुद्दों पर गंभीर सोच भी देने में कामयाब रही. लेकिन सवाल वही है- क्या यह हिट साबित होगी या फ्लॉप की कैटेगरी में आ जाएगी? आइए पूरी रिपोर्ट के जरिए समझते हैं.

फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हुई थी. पहले दिन ही इसने 12.5 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की. वीकेंड पर तो कमाल हो गया – दूसरे दिन 20 करोड़ और तीसरे दिन 21 करोड़ रुपये कमा लिए. यानी पहले तीन दिनों में कुल 53.5 करोड़ का कलेक्शन. यह फ्रेंचाइजी का अब तक का सबसे बड़ा वीकेंड रहा. अक्षय कुमार के पॉस्ट-पैंडेमिक ओपनिंग्स में भी यह छठे नंबर पर है. दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म को उड़ान दी.

वीकडे पर थोड़ी गिरावट तो आई, लेकिन फिर भी स्थिर रही. चौथे दिन (सोमवार) 5.5 करोड़, पांचवें दिन (मंगलवार) 6.5 करोड़, छठे दिन (बुधवार) 4.25 करोड़ का कलेक्शन हुआ. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सातवें दिन (गुरुवार) सुबह 5 बजे तक 3.5 करोड़ की कमाई दर्ज की गई. इस तरह सात दिनों की कुल नेट कमाई अब 70 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है. कुछ रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 70.07 करोड़ तक बताया गया है. ग्लोबल स्तर पर फिल्म ने 108 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जिसमें भारत का शेयर 84 करोड़ है. ओवरसीज में भी 24 करोड़ की मजबूत कमाई हुई.

अब बात हिट-फ्लॉप की. ‘जॉली एलएलबी 2’ ने 117 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, जबकि इसका बजट 80 करोड़ था. इस बार भी बजट लगभग वैसा ही है. एक हफ्ते में 70 करोड़ कमाकर फिल्म ने रिकवरी का आधा से ज्यादा रास्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here