बॉलीवुड की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत लिया. अक्षय कुमार और अरशद वर्सी की जोड़ी ने एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा में जान फूंक दी है. फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन के मामले में 12.50 करोड़ रुपये कमाए, जो कि एक मजबूत शुरुआत का संकेत देता है. सुबह के शोज में केवल 10 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के बावजूद, पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने शाम तक फुटफॉल्स को बढ़ा दिया.
यह फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ सीरीज की तीसरी कड़ी है, जहां पहली फिल्म के जॉली (अरशद वारसी) और दूसरी के जॉली (अक्षय कुमार) का आमना-सामना होता है. डायरेक्टर सुभाष कपूर ने कमेडी, ड्रामा और सोशल मैसेज का शानदार मिश्रण तैयार किया है. सौरभ शुक्ला जज त्रिपाठी के रोल में वापस लौटे हैं, जबकि हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग कास्ट को मजबूत बनाया. क्रिटिक्स ने फिल्म की तारीफ की है, खासकर कोर्ट सीन की कॉमेडी बहसों की. एक रिव्यू में कहा गया कि यह न सिर्फ हंसाती है, बल्कि न्याय व्यवस्था पर गहरा कटाक्ष भी करती है.
बॉक्स ऑफिस पर ‘जॉली एलएलबी 3’ ने कई फिल्मों को पछाड़ दिया. आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ के ओपनिंग डे 10.20 करोड़ के मुकाबले यह बेहतर रही. इसी तरह अक्षय की ही ‘केसरी चैप्टर 2’ और अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ के एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड टूट गए. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म ने लगभग 4,000 शोज में रिलीज होकर 31 रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ दिया, जिसमें ‘जाट’ टाइटल वाली लोकल फिल्में भी शामिल हैं. एडवांस बुकिंग में 1 लाख से ज्यादा टिकट बिके, जो दिल्ली-एनसीआर और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा थे.
हालांकि यह ‘जॉली एलएलबी 2’ के 13 करोड़ के ओपनिंग से थोड़ा पीछे रही, लेकिन पॉस्ट-कोविड एरा में अक्षय की नौवीं सबसे बड़ी ओपनिंग है. फिल्म का मुकाबला कम होने से वीकेंड पर ग्रोथ की उम्मीद है. ‘हाउसफुल 5’ जैसे हालिया सक्सेस के बाद यह अक्षय के लिए राहत की सांस है. दर्शकों ने सोशल मीडिया पर जोरदार तालियां बजाईं, जहां #JollyLLB3 ट्रेंड कर रहा है.