ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ऋषभ शेट्टी की डायरेक्शन और एक्टिंग वाली यह फिल्म 2022 की हिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस माइथोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर ने दर्शकों को जकड़ लिया है. फिल्म ने अब तक कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और अब 500 करोड़ के क्लब में एंट्री की ओर बढ़ रही है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 337.40 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. ओपनिंग वीकेंड पर तो तहलका मच गया था.
पहले दिन (गुरुवार) 61.85 करोड़, दूसरे दिन (शुक्रवार) 45.40 करोड़, तीसरे दिन (शनिवार) 55 करोड़ और चौथे दिन (रविवार) 63 करोड़ का कलेक्शन हुआ. उसके बाद भी रफ्तार बनी रही. आठवें दिन 21.15 करोड़ कमाए. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने कमाल दिखाया. नौवें दिन (दूसरा शुक्रवार) 22 करोड़, दसवें दिन (दूसरा शनिवार) 39 करोड़, ग्यारहवें दिन (दूसरा रविवार) 39.75 करोड़ का बिजनेस किया. बारहवें दिन (दूसरा सोमवार) थोड़ी गिरावट आई और 13.35 करोड़ ही आए. लेकिन तेरहवें दिन (दूसरा मंगलवार) फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ ली. सुबह 10:25 बजे तक के अनुमानित आंकड़ों में 13.50 करोड़ की कमाई हो चुकी है. इससे फिल्म का कुल कलेक्शन अब 465.25 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
अब सवाल यह है कि 500 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए कितना और कमाना बाकी है? गणना आसान है: 500 से घटाकर 465.25 करें, तो बाकी बचा है महज 34.75 करोड़. अगर फिल्म ने अगले कुछ दिनों में इसी तरह दहाई के आंकड़ों में कमाई जारी रखी, तो यह माइलस्टोन जल्द ही हासिल हो जाएगा. जानकारों का कहना है कि वीकेंड पर और बूम आने की उम्मीद है. फिल्म ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम समेत आठ भाषाओं में रिलीज होकर पैन-इंडिया हिट साबित हुई है. हिंदी वर्जन अकेले 150 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. यह फिल्म अब साल की सबसे बड़ी कन्नड़ रिलीज बन चुकी है. इससे पहले ‘कांतारा’ ने 400 करोड़ से ज्यादा कमाए थे, लेकिन यह प्रीक्वल उनसे भी आगे निकल रहा है.