Kapil Sharma Video: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर उनका स्लिम और फिट लुक देखकर फैंस हैरान रह गए. लेकिन इस बीच, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक एपिसोड में कपिल को खूब पराठे खाते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो ने फैंस को मजेदार रिस्पॉन्स देने पर मजबूर कर दिया.
कपिल शर्मा ने अपने फिटनेस जर्नी में गजब का बदलाव किया है. उन्होंने 63 दिनों में 11 किलो वजन कम किया, जिसका राज उनके ट्रेनर योगेश भटेजा ने खोला. योगेश के 21-21-21 नियम के तहत कपिल ने स्ट्रेचिंग, हल्की एक्सरसाइज और संतुलित डाइट को अपनाया. उनकी डाइट में प्रोटीन, उबली सब्जियां और फल शामिल हैं, जबकि जंक फूड से दूरी बनाई गई. लेकिन शो में पराठे खाते हुए कपिल का अंदाज देख फैंस हैरान भी हुए और हंसे भी.
वीडियो में कपिल बड़े चाव से पराठे खाते दिखे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए. एक फैन ने लिखा, “कपिल भाई, आप गोलू-मोलू ही अच्छे लगते हो!” एक ने कहा, “वेट लॉस के बाद भी पराठों से प्यार कम नहीं हुआ!” कुछ फैंस ने उनके फिटनेस डेडिकेशन की तारीफ की, तो कुछ ने चुटकी लेते हुए पूछा, “क्या पराठे भी डाइट प्लान में शामिल हैं?”
वीडियो देख फैंस बोले- ‘आप गोलू-मोलू ही अच्छे लगते हो’
कपिल का यह वीडियो उनके फैंस को उनका यह नया लुक पसंद आ रहा है, लेकिन पुराने गोलू-मोलू कपिल की याद भी सता रही है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल जल्द ही फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में नजर आएंगे. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन और शो के मजेदार पलों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कपिल न सिर्फ कॉमेडी में, बल्कि फिटनेस और स्टाइल में भी सबको चौंका सकते हैं.
















