‘अल्फा’ के बाद कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ की रिलीज डेट बदली, अब इस खास मौके पर देगी दस्तक

0
7

बॉलीवुड के चहेते स्टार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट बदल गई है. पहले यह फिल्म नए साल यानी 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया है.

जी हां अब यह प्यार भरी कहानी 25 दिसंबर 2025 को दर्शकों के सामने होगी. इस बदलाव की वजह आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर फिल्म ‘अल्फा’ रही. ‘अल्फा’ पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके मेकर्स ने तारीख आगे बढ़ा दी. इसी खाली जगह को भरते हुए ‘तू मेरी मैं तेरा’ ने क्रिसमस का दिन चुना.

त्योहारों के सीजन में दर्शकों को यह फिल्म एक परफेक्ट गिफ्ट की तरह लगेगी. कार्तिक आर्यन ने खुद इस खुशखबरी को फैंस तक पहुंचाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में कार्तिक अनन्या को कंधे पर उठाए मुस्कुराते दिख रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.

कैप्शन में कार्तिक ने लिखा – ‘मैं फिर आ रहा हूं, इस बार क्रिसमस पर, 25 दिसंबर को.’ इस पोस्ट पर फैंस के लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. यह फिल्म एक मजेदार लव स्टोरी है, जिसमें कार्तिक और अनन्या की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी. दोनों की पहले की फिल्में हिट रही हैं, इसलिए फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

निर्देशक अरजुन वरैन सिंह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म में हंसी, रोमांस और इमोशंस का भरपूर डोज होगा. क्रिसमस का मौका बॉलीवुड के लिए हमेशा खास रहा है. इस दिन रिलीज होने वाली फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. ‘तू मेरी मैं तेरा’ भी इसी उम्मीद के साथ आ रही है. त्योहारों में परिवार के साथ सिनेमा हॉल जाना एक अलग मजा देता है.

कार्तिक की कॉमेडी टाइमिंग और अनन्या की क्यूटनेस दर्शकों का दिल जीत लेगी. फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. अब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है. ट्रेलर और गाने जल्द ही रिलीज होंगे. मेकर्स चाहते हैं कि क्रिसमस से पहले फिल्म का प्रोमोशन जोरदार हो. कार्तिक आर्यन पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में शुमार हो चुके हैं. उनकी फिल्में जैसे ‘भूल भुलैया 2’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ सुपरहिट रहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here