Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन सुहागिनें सुबह से ही निर्जला व्रत रखकर शाम को चांद का दर्शन करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं. धार्मिक महत्व के साथ-साथ यह दिन फैशन और खूबसूरती को निखारने का भी बेहतरीन मौका होता है.
आमतौर पर करवा चौथ पर महिलाएं रेड कलर की साड़ी पहनना पसंद करती हैं, लेकिन इस बार आप चाहें तो कुछ ट्रेंडी कलर्स को ट्राई कर सकती हैं, जो आपके लुक को बेहद खास बना देंगे.
बैंगनी (पर्पल)
सबसे पहले बात करें बैंगनी (पर्पल) साड़ी की. यह कलर इन दिनों खूब ट्रेंड में है. बैंगनी रंग की साड़ी को आप गोल्डन या पर्ल चोकर नेकलेस के साथ कैरी करें, तो यह आपके पूरे लुक को रॉयल टच देगा. यह कॉम्बिनेशन आपके करवा चौथ लुक को अलग ही चमक देगा.
कलरफुल साड़ी
दूसरा विकल्प है कलरफुल साड़ी. आजकल मल्टीकलर प्रिंट और ब्राइट शेड्स का कॉम्बिनेशन बहुत पसंद किया जा रहा है. करवा चौथ जैसे मौके पर जब चेहरे पर व्रत की थकान हो, तो ऐसे कलर चेहरे की रौनक को बढ़ा देते हैं. इस तरह की साड़ियों के साथ सिंगल कलर का ब्लाउज पेयर करें, तो आपका लुक और भी ज्यादा निखर जाएगा.
लाइट वेट टिशू साड़ी
अगर आप हल्के कपड़े पहनना पसंद करती हैं, तो लाइट वेट टिशू साड़ी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है. इस तरह की साड़ियां पहनने में बेहद कंफर्टेबल होती हैं और घंटों सजने-संवरने के बाद भी भारी नहीं लगतीं. करवा चौथ की पूजा और रात तक चलने वाले व्रत में यह साड़ी आपके लिए सबसे बेहतर और खूबसूरत चुनाव हो सकती है.
इस बार करवा चौथ पर सिर्फ रेड ही नहीं, बल्कि बैंगनी, कलरफुल और टिशू जैसे ट्रेंडी कलर्स की साड़ियों को भी जरूर ट्राई करें. यकीन मानिए, यह नया अंदाज आपके लुक को सबसे अलग बनाएगा और पति भी आपके स्टाइल के दीवाने हो जाएंगे.