Kashipur Crime News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के छात्र ने अपने शिक्षक को पिस्तौल से गोली मार दी. गोली शिक्षक के दाहिने कंधे के नीचे लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने के बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद गुस्से में आकर छात्र अपने लंच बॉक्स में छिपाई पिस्तौल स्कूल ले आया और कक्षा में ही शिक्षक को गोली मार दी. इस सनसनीखेज घटना के बाद जिले भर के शिक्षकों में रोष है. उत्तराखंड के सीबीएसई बोर्ड से जुड़े शिक्षक इस घटना के विरोध में धरने और हड़ताल पर चले गए हैं.
काशीपुर समेत कई जगहों पर आज स्कूल बंद रहे. पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर पिस्तौल जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. शिक्षक की हालत फिलहाल गंभीर है.
गाजीपुर से भी ऐसी ही घटना आई सामने
बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है. यहां एक निजी स्कूल में छात्रों के बीच हुए विवाद ने भयावह रूप ले लिया. विवाद के दौरान नौवीं कक्षा के एक छात्र ने दसवीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने आए तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए.
पानी की बोतल में लाया था चाकू
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी छात्र स्कूल में धातु की पानी की बोतल में चाकू छिपाकर लाया था. मौका मिलते ही उसने बाथरूम के पास आदित्य पर हमला कर दिया. आदित्य विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आरोपी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.
















