कोलकाता में एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल उठे हैं. हयात रीजेंसी के अंदर स्थित प्लेबॉय क्लब में रविवार तड़के एक महिला के साथ छेड़छाड़ और हिंसा का मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पार्क स्ट्रीट गैंगरेप केस का दोषी नासिर खान और उसका भतीजा जुनैद खान, अपने साथियों के साथ वहां मौजूद थे और उन्होंने उस पर हमला किया. घटना के बाद शहर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर बहस छिड़ गई है.
हयात रीजेंसी क्लब में हुआ हमला
यह घटना रविवार सुबह करीब 4:15 बजे हयात रीजेंसी होटल के अंदर स्थित प्लेबॉय क्लब में हुई. महिला अपने पति और दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल थी. इसी दौरान नासिर खान और जुनैद खान अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया. झगड़ा बढ़ने पर महिला के साथ बदसलूकी की गई और गिलास की बोतलें फेंकी गईं.
पीड़िता ने शारीरिक उत्पीड़न का लगाया आरोप
पीड़िता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि नासिर और जुनैद ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसके निजी अंगों को छूने की कोशिश की. जब उसका भाई बचाने आया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया. महिला के मुताबिक, क्लब के भीतर के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए ताकि कोई बाहर न जा सके. उसने तुरंत 100 नंबर पर कॉल किया लेकिन तब तक हमला जारी रहा.
20 लोगों ने मिलकर किया हमला
महिला का कहना है कि जब वे वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे, तो जुनैद ने करीब 20 युवकों को बुला लिया, जिन्होंने मिलकर उन पर हमला किया. हमले के दौरान बोतलें और गिलास फेंके गए. महिला ने बताया कि उसने अपने मेडिकल रिपोर्ट भी पुलिस को दी है और कहा कि क्लब की सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना दर्ज है.
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि हमले के बाद से उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उसने पुलिस को बताया कि नासिर और जुनैद ने उसे बार-बार धमकाया कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की, तो उसका अंजाम बुरा होगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फिर विवादों में पार्क स्ट्रीट केस का दोषी नासिर
नासिर खान वही व्यक्ति है, जिसे 2012 के चर्चित पार्क स्ट्रीट गैंगरेप मामले में दोषी ठहराया गया था. उसे 10 साल की सजा मिली थी, लेकिन 2020 में अच्छे व्यवहार के आधार पर समय से पहले रिहा कर दिया गया. उस केस में उसने 40 वर्षीय महिला के साथ चलती कार में गैंगरेप किया था. अब वही आरोपी फिर से महिला पर हमला करने के आरोप में घिर गया है.
















