‘अगर NDA जीतता है तो…’, उपमुख्यमंत्री पद के सवाल पर चिराग का जवाब; नीतीश कुमार पर जताया भरोसा

0
6

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता है, तो उनकी पार्टी बिहार में उपमुख्यमंत्री पद का दावा करेगी. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे खुद यह पद नहीं लेंगे, बल्कि उनकी पार्टी का कोई अन्य नेता उपमुख्यमंत्री बनेगा.

चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि मेरा स्ट्राइक रेट करीब 100 फीसदी रहता है और इस बार भी वही उम्मीद है. अगर हमारी पार्टी 29 सीटों पर जीत हासिल करती है, तो उपमुख्यमंत्री पद की उम्मीद करना गलत नहीं होगा. गठबंधन में सम्मान होना चाहिए, और जो अच्छा प्रदर्शन करे उसे उचित सम्मान मिलना चाहिए.’

अपने मंत्रालय को लेकर क्या कहा?

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले से ही उन्हें केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी हैं, इसलिए वे बिहार सरकार में किसी पद को नहीं लेंगे. चिराग ने कहा, ‘फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय में अपार संभावनाएं हैं. मैं इस मंत्रालय को और मजबूत बनाना चाहता हूं. इसलिए अभी मेरा ध्यान पूरी तरह केंद्र पर है, लेकिन मेरी पार्टी से कोई नेता जरूर उपमुख्यमंत्री बनेगा अगर हम जीतते हैं.’

आने वाले वर्षों अपनी राजनीति के बारे में क्या बताया?

आने वाले वर्षों को लेकर भी चिराग ने अपनी योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘2030 में मैं खुद बिहार की राजनीति में और मजबूती से उतरूंगा. 2029 में तय होगा कि मैं मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनूंगा या नहीं.’

विपक्षी महागठबंधन पर क्या बोले?

विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के गठजोड़ को कमजोर बताया. चिराग बोले, ‘मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें मजबूत जोड़ी क्यों कहा जा रहा है. राहुल गांधी एक बार बिहार आए और फिर गायब हो गए. महागठबंधन में एकजुटता की कमी है. यह लड़ाई बस दिखावे की है.’

शादी के सवाल पर क्या दिया जवाब?

चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई असमंजस नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम सबकी सहमति से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे. अमित शाह जी ने नाम की घोषणा न करके गठबंधन की गरिमा बनाए रखी है.’ बातचीत के दौरान चिराग ने अपने निजी जीवन पर भी हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘अभी शादी का कोई इरादा नहीं है. फिलहाल मुझे कई जिम्मेदारियां दी गई हैं, इसलिए शादी का समय नहीं है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here