20 साल की शादीशुदा महिला का प्रेमी से हुआ झगड़ा, सनकी आशिक ने मुंह में विस्फोटक पाउडर डालकर ले ली जान

कर्नाटक के मैसूरु जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 20 वर्षीय विवाहित महिला की हत्या उसके प्रेमी ने लॉज में कर दी. विवाद के बाद आरोपी ने महिला के मुंह में विस्फोटक पाउडर स्टिक डालकर जान ले ली. बाद में भागने की कोशिश करते हुए आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

0
52
crime
crime

मैसूरु जिले के सालिग्राम तालुक के भेरिया गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना हुई. राख्शिता नाम की 20 साल की महिला की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी. पुलिस के मुताबिक राख्शिता की शादी केरल के एक प्रवासी मजदूर से हुई थी, लेकिन उसका प्रेम संबंध सिद्धराजु नामक युवक से भी चल रहा था. दोनों एक लॉज में ठहरे हुए थे, जहां आपसी झगड़े ने जानलेवा रूप ले लिया.

हत्या की वारदात और तरीका

जानकारी के के अनुसार विवाद बढ़ने पर आरोपी सिद्धराजु ने राख्शिता की हत्या करने की योजना बनाई. उसने महिला के मुंह में विस्फोटक पाउडर से भरी स्टिक डाल दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआत में आरोपी ने लोगों को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि महिला की मौत मोबाइल फोन ब्लास्ट से हुई है. लेकिन घटनास्थल की परिस्थिति और विस्फोटक के निशान ने उसकी सच्चाई उजागर कर दी.

आरोपी की गिरफ्तारी और ग्रामीणों की भूमिका

वारदात के बाद सिद्धराजु भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसकी हरकतों पर शक जताया और उसे पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. सालिग्राम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू कर दी.

पुलिस अधिक्षक ने क्या बताया?

मैसूरु के पुलिस अधीक्षक विष्णुवर्धना एन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि हत्या में इस्तेमाल किए गए पाउडर का सैंपल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को भेजा गया है. जांच से साफ होगा कि यह किस प्रकार का केमिकल था और आरोपी ने इसे कहां से हासिल किया.

पीड़िता और आरोपी का संबंध

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राख्शिता की शादी भले ही एक प्रवासी मजदूर से हुई थी, लेकिन वह लंबे समय से सिद्धराजु के साथ रिश्ते में थी. घटना वाले दिन दोनों एक लॉज में ठहरे हुए थे, जहां किसी निजी विवाद के चलते यह वारदात हुई. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में हत्या की असली वजह और स्पष्ट हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here