लखनऊ में बड़ा हादसा, हरदोई से आ रही बस पलटी, 5 की मौत

लखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में रोडवेज बस पानी के टैंकर से टकराकर 50 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत दल मौके पर जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए तत्काल राहत कार्य और घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं.

0
35
Uttar Pradesh Roadways Bus Accident
Uttar Pradesh Roadways Bus Accident

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की शाम एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला दिया. लखनऊ-हरदोई मार्ग पर एक रोडवेज बस पानी के टैंकर से टकराकर खाई में जा गिरी. घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

हादसे की भयावह तस्वीर

काकोरी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज के पास रोडवेज बस हरदोई से लखनऊ की ओर आ रही थी. जैसे ही बस गोलाकुआं इलाके में पहुंची, सड़क किनारे चल रहे निर्माण कार्य के दौरान पानी के टैंकर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पहले सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवारों को कुचलती हुई सीधे 50 फुट गहरी खाई में जा गिरी. मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए.

अफरा-तफरी और बचाव अभियान

बस खाई में गिरते ही उसमें बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. कुछ यात्रियों के बस के नीचे दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है. काकोरी पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा राहत दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए. बस को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य को तेज करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों के समुचित इलाज के आदेश भी दिए. साथ ही उन्होंने इस घटना की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने को कहा है.

यातायात प्रभावित, दहशत का माहौल

इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. सड़क पर लंबा जाम लग गया और लखनऊ-हरदोई मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. पुलिस ने क्रेन और एंबुलेंस की मदद से सड़क को खाली कराया और ट्रैफिक को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया. राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा, जबकि प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर डटे रहे और हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here