दिल्ली की सत्ता की जंग तेज! ‘महारानी 4’ ट्रेलर आउट, हुमा कुरैशी बनेंगी ‘आयरन लेडी’

0
11

ओटीटी की दुनिया में एक बार फिर तूफान आने वाला है. हुमा कुरैशी स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा ‘महारानी’ का चौथा सीजन जल्द ही धमाल मचाने को तैयार है. बुधवार को इसका धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया और फैंस दीवाने हो गए. ट्रेलर देखकर लगता है कि इस बार रानी भारती (हुमा) सिर्फ बिहार नहीं, दिल्ली की गद्दी पर नजर गड़ाएंगी.

ट्रेलर की शुरुआत ही धमाकेदार है. हुमा यानी रानी भारती अब सिर्फ बिहार की मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहतीं. वो प्रधानमंत्री की कुर्सी की दावेदार हैं. लेकिन रास्ते में दुश्मन हर कदम पर घात लगाए बैठे हैं. पुराने साथी धोखा दे रहे हैं, नई साजिशें रची जा रही हैं. एक सीन में रानी कहती हैं, ‘मैंने गांव से शुरू किया था, अब दिल्ली तक जाऊंगी – चाहे कुछ भी हो जाए.’

सबसे बड़ा ट्विस्ट – 10 साल पुराना केस फिर से खुलने वाला है. कोई रानी को फंसाने की पूरी प्लानिंग कर रहा है. जेल की सलाखें, कोर्ट रूम ड्रामा, मीडिया ट्रायल – सब कुछ है. लेकिन रानी हार मानने वालों में से नहीं. वो जवाब देती हैं, ‘मुझे कुर्सी नहीं, हक चाहिए!’

हुमा का दमदार अवतार

हुमा कुरैशी इस बार और भी पावरफुल लग रही हैं. साड़ी में लाल टीका, आंखों में आग और जुबान पर तीखे तीर- वो बिल्कुल ‘महारानी’ लग रही हैं. फैंस कमेंट कर रहे हैं, ‘हुमा ने तो रानी का रोल जी लिया है’ पिछले सीजन में जहां वो सीख रही थीं, इस बार वो मास्टर प्लेयर बन गई हैं. अमित सियाल, प्रदीप सिंह, विनीत कुमार जैसे एक्टर्स भी वापसी कर रहे हैं.

बिहार चुनाव से कनेक्शन?

ट्रेलर रिलीज का टाइमिंग भी खास है. 6 नवंबर को बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण है और ठीक अगले दिन यानी 7 नवंबर से ‘महारानी 4’ सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. माना जा रहा है कि मेकर्स ने जानबूझकर ये डेट चुनी ताकि रियल और रील की राजनीति एक साथ चर्चा में रहे. ट्रेलर में बिहार की गलियां, चुनावी रैलियां, वोट की सौदेबाजी – सब कुछ असली लग रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here